Rajya Sabha Election 2022: कांग्रेस (Congress) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से दिग्गज नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तन्खा (Vivek Tankha) को दोबारा राज्यसभा में भेज रही है. विवेक तन्खा के नाम पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तरफ से मुहर लगने के बाद इसका ऐलान खुद कांग्रेस के वरिष्ठ कमल नाथ (Kamal Nath) ने किया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं. विधायकों के संख्या बल के अनुसार राज्यसभा में एक सीट कांग्रेस को तो दो सीट बीजेपी (BJP) को मिलेगी.
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा की खाली हो रही तीन सीटों में से एक सीट पर सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील और वर्तमान में भी सांसद विवेक तन्खा को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. राज्यसभा के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 31 मई है. विवेक तन्खा सोमवार को अपना नामांकन भरेंगे. विवेक तन्खा कांग्रेस से दोबारा राज्यसभा में जाएंगे. बताया जाता है कि शुक्रवार को कमल नाथ ने फोन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके नाम पर बातचीत की, जिसके बाद विवेक तन्खा को प्रदेश से दूसरी बार मौका देने पर सहमति बनी गई. उन्हें दिग्विजय सिंह का सपोर्ट पहले से ही हासिल है.
कांग्रेस की मजबूती के लिए करते रहेंगे काम: विवेक तन्खा
पहले ही इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही थी कि कांग्रेस एक बार फिर से विवेक तन्खा को ही दोबारा राज्यसभा में भेज सकती है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से चर्चा के बाद आखिरकार कमल नाथ ने उनके नाम पर मुहर लगा दी. राजयसभा के लिए अपने नाम का ऐलान होने के बाद एबीपी न्यूज़ से बातचीत में विवेक तन्खा ने कहा कि जनसेवा ही उनका मुख्य ध्येय है और अगले छह साल भी जबलपुर के साथ मध्य प्रदेश के जनसरोकार पर उनका फोकस रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश के साथ पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए वे काम करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें-