Rajya Sabha Election: बंशीलाल गुर्जर को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने एक तीर से साधे दो निशाने
Rajya Sabha Election 2024: बीजेपी ने उज्जैन संभाग से दो उम्मीदवारों को राज्यसभा में भेजने का फैसला किया है. पार्टी ने संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज और किसान नेता बंशीलाल गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है.
![Rajya Sabha Election: बंशीलाल गुर्जर को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने एक तीर से साधे दो निशाने Rajya Sabha Election 2024 banshilal gurjar mandsaur bjp candidate in madhya pradesh know details ann Rajya Sabha Election: बंशीलाल गुर्जर को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने एक तीर से साधे दो निशाने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/1953053a572d1a50a9b0f73dbcdbc2b01707926648819340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Banshilal Gurjar Mandsaur: मध्य प्रदेश के मंदसौर के किसान नेता बंशीलाल गुर्जर को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने एक तीर से दो निशाने साध दिए हैं. एक तरफ जहां बीजेपी किसानों को राज्यसभा में प्रतिनिधित्व देने का संदेश पहुंचा रही है. वहीं दूसरी तरफ आने वाले लोकसभा चुनाव में गुर्जर समाज को साधने का काम भी बीजेपी ने किया है. खासतौर पर राजस्थान की राजनीति में भी इसका प्रभाव पड़ने की संभावना है.
भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन संभाग से दो उम्मीदवारों को राज्यसभा में भेजने का फैसला किया है. उज्जैन से जहां संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज को अपना उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं मंदसौर से किसान नेता बंशीलाल गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया है.
मंदसौर के वरिष्ठ पत्रकार धर्मवीर रत्नावत का कहना है कि बंशीलाल गुर्जर को प्रत्याशी बनाए जाने के पीछे बीजेपी ने दो संदेश दिए हैं. एक तो मंदसौर में जो गोली कांड हुआ था उसे लेकर कांग्रेस हमेशा मुद्दा बनती आई है. विधानसभा चुनाव 2023 में भी इसे मुद्दा बनाया गया था. किसान नेता को राज्यसभा में प्रतिनिधित्व देखकर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस से यह मुद्दा छीन लिया है.
वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रीति पाल सिंह राणा का कहना है कि मंदसौर की जिले की सीमा राजस्थान से जुड़ी हुई है. मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान में गुर्जर समाज बड़ी तादाद मौजूद है. इसका फायदा लोकसभा चुनाव में बीजेपी हो सकता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए गुर्जर समाज को भी प्रतिनिधित्व मिल गया है.
कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं किसान नेता
मंदसौर के बीजेपी नेता सुनील जैन के मुताबिक किसान नेता बंशीलाल गुर्जर पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. वे भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा कृषि उपज मंडी मंदसौर में लगातार 15 साल तक अध्यक्ष पद पर काबिज रहे. उनकी पत्नी भी जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी है. बंशीलाल गुर्जर बीजेपी में भी महामंत्री सहित कई पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं. उनकी पहचान उज्जैन संभाग ही नहीं मध्य प्रदेश के बड़े किसान नेताओं में होती है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)