Rajya Sabha Election 2024: अप्रैल महीने में रिक्त हो रही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पांच राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों के लिए गुरुवार को नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख है. बीजेपी (BJP) से चार और कांग्रेस (Congress) से एक सदस्य के राज्यसभा संभावना जाने की प्रबल संभावना है. पांच राज्यसभा सीटों में से बीजेपी ने बुधवार को चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. वहीं कांग्रेस (Congress) ने अशोक सिंह को कैंडिडेट घोषत किया है. 


27 फरवरी को होना है राज्यसभा का चुनाव
मध्य प्रदेश की पांच सीटों के लिए 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव है. जानकारी के अनुसार, बीजेपी के धर्मेन्द्र प्रधान, डॉ. एल मुरुगन, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी और कांग्रेस से राजमणि पटेल का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है. जिसके चलते इन पांचों सीटों के लिए चुनाव होना है. राज्यसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार आठ फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 15 फरवरी तक नामांकन जमा होंगे. 16 फरवरी को जांच होगी.


20 फरवरी तक नामांकन फॉर्म  लिए जा सकेंगे वापस
20 फरवरी तक नामांकन फॉर्म वापस लिए जा सकेंगे. मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक कराया जाएगा. पांच बजे से मतगणना होगी और फिर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. विधानसभा के सभी 230 सदस्य मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस के विधायकों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के सभी विधायक शामिल हुए थे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की डिनर पार्टी को भी राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा था.


ये भी पढ़ें-MP News: आदिवासी युवक की पिटाई पर जीतू पटवारी ने एमपी सरकार को घेरा, बोले- BJP ने वंचित वर्ग की प्रताड़ना का ठेका...