MP Rajya Sabha Elections: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. इनमें चार उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. मध्य प्रदेश से बीजेपी ने राज्य की खाली पांच सीटों के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री एल मुरुगन (L Murugan) के अलावा तीन और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के अलावा पार्टी ने मध्य प्रदेश से उमेश नाथ महाराज (Umesh Nath Maharaj), माया नारोलिया (Maya Naroliya) और बंसीलाल गुर्जर को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है.
मध्य प्रदेश में खाली हो रही राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव कराए जाने हैं. मध्य प्रदेश में विधायकों की संख्याबल के आधार पर बीजेपी चार सीटें जीतने की स्थिति में है, जबकि कांग्रेस एक सीट जीत सकती है. 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग का समय है. वहीं, उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना की जाएगी.
मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा
बीजेपी नेता एल मुरुगन पहले भी मध्य प्रदेश से ही राज्यसभा (Rajya Sabha) के सदस्य बनाए गए हैं. मौजूदा समय में वो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के साथ साथ सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. एल मुरुगन बीजेपी की तमिलनाडु यूनिट के प्रदेश अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वहीं, बाल योगी उमेश नाथ उज्जैन के पीठाधीश्वर की अहम जिम्मेदार संभाल रहे हैं.
कौन हैं माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर?
बीजेपी से राज्यसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार बनाई गईं माया नारोलिया नर्मदापुरम निवासी हैं. माया नारोलिया महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. वहीं, मध्य प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार बंसीलाल गुर्जर (Bansi Lal Gurjar) किसान नेता के तौर पर जाने जाते हैं. किसान आंदोलन के बीच यह नाम उससे जोड़कर भी देखा जा सकता है. मंदसौर के रहने वाले बंसीलाल गुर्जर बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है.
ये भी पढ़ें: