Rajya Sabha Elections 2024 News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद से मध्य प्रदेश की एक राज्यसभा सीट खाली  हो गई थी. इस खाली हुई सीट के लिए बुधवार (14 अगस्त) से नामांकन शुरू हो गया है. वहीं नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी डेट 21 अगस्त है. इसके बाद 22 अगस्त को नाम-निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. जबकि 26 अगस्त तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं. 


बता दे एमपी की एक सीट के साथ-साथ देश के नौ राज्यों की 12 सीटों के लिए 3 सितंबर 2024 को चुनाव होना है. चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद इसी दिन काउंटिंग भी होगी और रिजल्ट भी जारी होगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश सहित नौ राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए सात अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी गई थी. 


सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट
बता दें बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा की यह सीट खाली हो गई थी. मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी की ताकत के आधार पर अगर मतदान होता है तो पार्टी उम्मीदवार आसानी से जीत जाएगा. दरअसल, 230 सीट वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के 163 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 64 विधायक और आदिवासी पार्टी का एक विधायक है. जबकि दो सीट खाली है.


ऐसे में बीजेपी बड़े आराम से इस सीट पर जीत दर्ज जात कर सकती है. हालांकि, बीजेपी ने अभी तक इस सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. बता दें मध्य प्रदेश 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन कांग्रेस ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया था. इसके बाद से ही कांग्रेस से साइड लाइन चल रहे सिंधिया ने 2020 में पार्टी के विधायकों को तोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी.



ये भी पढ़ें: Chhindwara: गर्लफ्रेंड से मिलने पश्चिम बंगाल गया था युवक, लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट