MP News: कांग्रेस के 'डोनेट फॉर देश' में दिग्विजय सिंह ने दिया 1 लाख 38 हजार का चंदा, बोले- 'देश में भाईचारा शांति...'
Congress Donation Campaign : कांग्रेस ने पूरे देश में चंदा इकट्ठा करने के लिए फंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है. इसकी शुरुआत 18 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में की थी.
MP News: आगामी साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 18 दिसंबर से ऑनलाइन चंदा एकत्र करने के लिए (डोनेट फॉर देश) नाम से क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है. इस कैंपेन में कांग्रेस के बड़े नेता भाग ले रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी डोनेट फॉर देश अभियान का हिस्सा बन पार्टी को चंदा दिया है. इस बात की जानकारी खुद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि योजना के अंतर्गत मैंने आज 1,38,000/- कांग्रेस अकाउंट में जमा कराए हैं. उन्होंने लोगों से चंदा देने की अपील करते हुए कहा कि अगर आप भी चाहते हैं देश में भाईचारा शांति रहे, भारतीय संविधान बना रहे, गरीबों का, एससीएसटी का, किसानों और मजदूरों का हक बना रहे, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस लड़ती रहे तो आप अवश्य सहयोग करें.
18 दिसंबर से शुरु हुआ क्राउड फंडिंग कैंपेन
बता दें, देश की सबसे पुरानी राजीनितक पार्टी कांग्रेसा 28 दिसंबर को अपना 138वां स्थापना दिवस मनाएगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने स्थापना दिवस से 10 दिन पहले 18 दिसंबर को क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरूआत की है. अब तक 1 लाख 13 हजार 713 लोगों ने ऑनलाइन तरीके से 2 करोड़ 81 लाख रुपये का चंदा दिया है. डोनेशन देने वालों में 80 फीसदी ने यूपीआई डिजिटल मोड का प्रयोग किया है.
आयोजनों में लगाए जाएंगे क्यूआर कोड
पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित 32 लोगों ने कोष में एक लाख से ज्यादा का चंदा दिया है. वहीं 626 लोगों ने 13 हजार का चंदा दिया है. सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में कांग्रेस अपने सभाओं में क्यूआर कोड लगाकर कर चंदा मांगेंगी. इसके साथ ही मर्चेंडाइजिंग भी जारी किया जाएगा, जिसके तहत रकम के बदले लोग राहुल गांधी के हस्ताक्षर वाले समान ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
MP Politics: छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ लोकसभा से सस्पेंड, अब तक कुल 146 एमपी हुए निलंबित