Umesh Nath Maharaj News: राज्यसभा सांसद बनने के बाद बाल योगी उमेश नाथ महाराज का उज्जैन के बीजेपी कार्यालय पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में स्वागत किया गया. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि सिंहस्थ की सफलता उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्हें राज्यसभा पहुंचा कर भाजपा ने संत समाज को सम्मान दिया है और उस नारे को भी बुलंद किया है जिसमें कहा गया है "सबका साथ सबका विकास".


वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर बाल योगी उमेश नाथ महाराज को राज्यसभा सांसद चुनने के बाद उन्हें अभिनंदन करने के लिए उज्जैन के बीजेपी कार्यालय बुलाया गया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में बाल योगी उमेश नाथ महाराज का अभिनंदन किया गया उमेश नाथ महाराज ने एबीपी न्यूज़ की चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत समाज को प्रतिनिधित्व देकर जो सम्मान दिया है उससे पूरे साधु संत जगत में खुशी है. 


'जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक करेंगे निर्वहन' 
उन्होंने यह भी कहा कि सिंहस्थ 2028 की सफलता साधु-संतों की पहली प्राथमिकता में शुमार है. बाल योगी उमेश नाथ महाराज ने यह कहा कि राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha Sansad) बनाकर उन्हें संत जगत की ओर से बीजेपी ने जो बड़ी जिम्मेदारी दी है, उसका वे सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे.


सिंहस्थ क्षेत्र में होने वाले अतिक्रमण पर कार्रवाई
वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर बाल योगी उमेश नाथ महाराज ने यह भी कहा कि सिंहस्थ मेला क्षेत्र में जो अतिक्रमण जिला प्रशासन चिन्हित किए हैं उन पर कार्रवाई होना चाहिए. सिंहस्थ मेले की भूमि पर अतिक्रमण करने का किसी को अधिकार नहीं है.  गौरतलब है कि उज्जैन जिला प्रशासन ने सिंहस्थ मेला क्षेत्र की भूमि पर अतिक्रमण करने वाले 300 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी कर रखे है.


ये भी पढ़ें: MP News: 'रंग साफ हो और...', ई-रिक्शा पर होर्डिंग लगाकर दुल्हन ढूंढ रहा दमोह का युवक, शादी की डिटेल भी की साझा