Raksha Bandhan 2022: देश भर में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व मनाया जा रहा है. राखी के अवसर पर बहनों के राखी बांधने पर भाइयों की तरफ से उन्हें उपहार दिया जाता है. उसी तर्ज पर इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) महापौर और एआईसीटीएसएल बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargav) की तरफ से शहर की बहनों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए गुरुवार को शहर में अटल सिटी बस के तहत संचालित होने वाली सिटी बसों, आई बसों (बीआरटीएस) और इलेक्ट्रि बसो में महिलाओं के मुफ्त सफर करने की घोषणा की गई है.
वहीं इस घोषणा के बाद इंदौर नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में गुरुवार को शहर में संचालित की जा रही 416 सिटी बसों, 56 आई बसों और 40 इलेक्ट्रिक बसों में महिलाएं के मुफ्त यात्रा के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. कमिश्नर प्रतिभा पाल का कहना है कि एआईसीटीएसएल की तरफ से महिलाओं के लिए निःशुल्क सफर करने का उपहार दिया गया है. महिलाएं अपने घर से बाहर निकलकर सफर करती हैं. उनको यह विशेष दिन डेडिकेट करने के लिए विशेष सुविधा दी गई है.
ये भी पढ़ें- Indore News: नगर निगम के सहायक इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज, एक करोड़ की काली कमाई का हुआ खुलासा
भद्रा के दौरान नहीं बांधी जाती राखी
ज्योतिष के अनुसार इस साल रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार 11 अगस्त के दिन है. लेकिन, इस दिन सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर भद्रा लग गई है. मान्यतानुसार इस समयकाल में राखी नहीं बांधी जाती, क्योंकि भद्रा को रक्षाबंधन का शत्रु माना जाता है. लेकिन, भद्रा पाताल लोक में होगी, जिसका 11 तारीख पर कुछ खासा असर नहीं पड़ेगा और शुभ कार्य बाधित नहीं होंगे. भद्रा अगले दिन सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी.
राखी बांधने का ये है शुभ मुहुर्त
भद्रा की वजह से ही लोग 12 अगस्त के दिन राखी बांधने की योजना बना रहे हैं, लेकिन 11 अगस्त के दिन भी तीन शुभ मुहूर्त हैं, जिनमें राखी बेझिझक बांधी जा सकती है. इस साल 11 अगस्त, गुरुवार के दिन रक्षाबंधन का शुभ मुहुर्त ज्योतिषनुसार दोपहर 12 बजकर 53 मिनट पर है. यह अभिजीत मुहूर्त है. इसके अलावा दोपहर 2 बजकर 39 मिनट से 3 बजकर 32 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा. आखिरी मुहुर्त शाम 6 बजकर 55 मिनट से 8 बजकर 20 मिनट का है. इसमें अमृत काल लगेगा. इस एक घंटे 25 मिनट के मुहुर्त में भी राखी बांधी जा सकती है.