Raksha Bandhan 2023: भस्म आरती में भगवान महाकाल के बांधी गई राखी, सवा लाख लड्डुओं का लगाया भोग
Raksha Bandhan 2023: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को भस्म आरती में भगवान महाकाल को सबसे पहले राखी बांधी गई. इसके अलावा सवा लाख लड्डुओं का भोग भी लगाया गया.
Raksha Bandhan 2023: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में रक्षाबंधन पर्व पर भी अनूठी परंपरा निभाई जाती है. यहां पर पंडित और पुरोहित परिवार द्वारा भगवान महाकाल को राखी बांधकर विश्व शांति और कल्याण की कामना की गई. भगवान महाकाल बिना किसी मुहूर्त के पहले राखी बांधी. अब देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा.
प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दरबार में सावन महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसका समापन रक्षाबंधन पर्व पर होता है. बुधवार को भगवान महाकाल के दरबार में कपाट खुलने के बाद भगवान का जल, दूध, इत्र, फलों के रस से अभिषेक किया गया. इसके बाद भगवान महाकाल को सुख में और भांग से श्रृंगारित किया गया.
सवा लाख लड्डूओं का लगाया भोग
बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर में सुबह भस्म आरती हुई, जिसमें महान निर्माणी अखाड़े के साधु संतों ने मंत्रोच्चार के साथ भगवान को भस्म रमाई. इस दौरान भगवान महाकाल को लड्डुओं का भोग भी लगाया गया. पंडित यश गुरु ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में रक्षाबंधन पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया जा रहा है. सवा लाख लड्डू के भोग की परंपरा कई वर्षों से लगातार चल रही है. रक्षाबंधन पर्व के साथ ही सावन मास समापन हो जाता है.
भगवान महाकाल के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व
वहीं जयपुर से उज्जैन आई महिला श्रद्धालु कविता चौधरी ने बताया कि भगवान महाकाल के साथ रक्षाबंधन पर मनाने का सौभाग्य मिला. महाकालेश्वर मंदिर में जब भस्म आरती होती है तो ऐसा प्रतीत होता है कि भगवान शिव कैलाश पर्वत से भक्तों का आशीर्वाद दे रहे हैं. रक्षाबंधन के पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए आ रहे हैं.
महाकालेश्वर मंदिर भगवान को रक्षा सूत्र भी चढ़ाया जाता है. मुंबई से आए अमिताभ पाटिल के मुताबिक रक्षाबंधन के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया गया था. भगवान को विशाल राखी भी बांधी गई. यह दृश्य अपने आप में अद्भुत था.
ये भी पढ़ें