Raksha Bandhan 2023: भगवान गणेश के लिए कैलिफोर्निया और हांगकांग से बहनों ने भेजी राखी, जानिए अनूठी परंपरा
Raksha Bandhan 2023 News: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पीछे स्थित बड़ा गणपति मंदिर में कई अनूठी परंपराओं का पिछले कई दशकों से निर्वहन किया जा रहा है.
Ujjain News: धार्मिक नगरी उज्जैन में रक्षाबंधन पर्व पर भगवान और भक्त के बीच भाई बहन का अनूठा रिश्ता विश्व भर में प्रसिद्ध है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों की महिला श्रद्धालुओं ने भगवान श्री गणेश को अपना भाई बना रखा है. वे अपने भाई के लिए रक्षाबंधन पर्व पर रखी के साथ मिठाई भेजने नहीं भूलती है. इसके अलावा सभी धार्मिक और मांगलिक कार्यों में भी अपने भाई को आमंत्रण भेजा जाता है.
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पीछे स्थित बड़ा गणपति मंदिर में कई अनूठी परंपराओं का पिछले कई दशकों से निर्वहन किया जा रहा है. मंदिर के पुजारी पंडित आनंद शंकर व्यास ने बताया कि भगवान श्री गणेश और भक्तों के बीच यहां अनूठा संबंध है.
उन्होंने बताया कि देश-विदेश की हजारों महिलाओं ने भगवान श्री गणेश को अपना भाई बना रखा है. इस बार कैलिफोर्निया, लंदन, हांगकांग, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड सहित कई देशों से भगवान श्री गणेश के लिए महिला श्रद्धालुओं ने राखी भेजी है. अमेरिका में रहने वाली महिला श्रद्धालु ने तो दो साड़ियां भी रिद्धि सिद्धि के लिए भेजी है. इसके अलावा वर्ष भर में होने वाले मांगलिक कार्यों को लेकर भी भगवान श्री गणेश को बाकायदा आमंत्रित किया जाता है.
123 साल पहले हुई थी मंदिर की स्थापना
बड़ा गणपति के पुजारी पंडित आनंद शंकर व्यास के मुताबिक 123 साल पहले भगवान श्री गणेश की स्थापना की गई थी. महाकालेश्वर मंदिर के ठीक पीछे स्थित बड़ा गणपति मंदिर में देश भर के श्रद्धालु वर्ष पर आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. यहां पर देश के कोने-कोने से रक्षाबंधन पर राखी भेजी जाती है. महिला श्रद्धालु भगवान श्री गणेश को राखी के साथ अपनी भावनाएं प्रकट करने के लिए पत्र भी भेजती है. जिसमें वे लिखती है की भाभी रिद्धि सिद्धि को भी हमारा प्रणाम बोलना और उनके लिए साड़ियां भी भेजी जाती है.