Raksha Bandhan: इंदौर जिला जेल में कैदी भाइयों को बहनों ने बांधी राखी, भाइयों से लिया ये बड़ा वचन
Raksha Bandhan 2023: इंदौर की जिला जेल में भी राखी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. यहां जिला जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने पहुंची बहनों की आंखे नम हो गई.
Raksha Bandhan 2023: भाई बहन का पवित्र त्योहार राखी आज है. हर बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी लंबी उमर की कामना करती है. इसी क्रम में रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर इंदौर की केंद्रीय जेल में भी बंद कैदियों को राखी बांधी गई. जेल प्रबंधन द्वारा इसके लिए राखी मिठाई और अन्य सामान बहनों को उपलब्ध करवाया गया. भाई को राखी बांधते हुए बहनों की आंखों से आंसू छलक पड़े.
इस मौके पर बहनों ने भाइयों से वचन भी लिया कि वह आप भविष्य में कभी अपराध नहीं करेंगे और अच्छा इंसान बनकर अपना जीवन व्यतीत करेंगे बहनों ने भाइयों की मांगी हुई चीज तुरंत देते हुए उन्हें वचन दिया कि अपराध की दुनिया से अब दूर रहेंगे और सजा पूरी कर जल्द से जल्द बाहर आएंगे.
बहन का प्यार रक्षाबंधन का त्यौहार देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर इंदौर की जिला जेल में भी राखी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. यहां जिला जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने पहुंची बहनो की आंखे नम हो गई. बहनों ने भाइयों को राखी बांधने के बाद दोबारा अपराध ना करने का वचन लिया. जिला जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि जहां बहन बेटी राखी का पर्व मनाने आपने मायके पहुंच गई है चारो और ख़ुशी का माहौल है. वहीं दूसरी और जो जेल में कैदी बंद है उनकी बहनो के लिए ये कोई ख़ुशी की बात तो नहीं है पर जेल में बंद भाइयों की कलाई सुनी ना रहे इसके लिए दूर-दूर से बहने इंदौर की जिला जेल पहुंची और भाइयों को राखी बांधी. भाइयों से मिलकर बहनो की आंखे नम हो गई.
इस दौरान बहनो ने जेल में बंद भाइयों से रक्षाबंधन पर दोबारा अपराध ना करने का वचन मांगा. भाइयों ने भी ख़ुशी-ख़ुशी वचन देते हुए अपराध ना करने का संकल्प लिया. साथ ही इंदौर जिला जेल केदी भाइयों द्वारा रक्षाबंधन पर इंदौर जेल अधीक्षक अलका सोनकर को एक पेंटिंग का तोहफा दिया गया, जो की खुद केदी भाइयों द्वारा बनाया गया.
ये भी पढ़ें