(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raksha Bandhan 2024: उज्जैन में CM मोहन यादव बड़ी बहन से बंधवाएंगे राखी, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव के उज्जैन आगमन को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. दो दिवसीय उज्जैन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
CM Mohan Yadav Ujjain Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दो दिवसीय उज्जैन दौरा होने वाला है. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) पर्व पर उज्जैन में मुख्यमंत्री बड़ी बहन से राखी बंधवाएंगे. इसके अलावा भगवान महाकाल की सावन के अंतिम दिन सोमवार को निकलने वाली सवारी में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए उज्जैन प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. पूरे सावन महीने उन्होंने रक्षाबंधन उत्सव प्रदेश के अलग-अलग शहरों में मनाया.
बड़ी संख्या में महिलाओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की कलाई पर राखी बांधकर उत्सव को सफल बनाया. अब 18 और 19 अगस्त को गृह नगर उज्जैन में मुख्यमंत्री रहने वाले हैं. दो दिनों तक उज्जैन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का मुख्यमंत्री हिस्सा बनेंगे.
रक्षाबंधन पर्व पर बड़ी बहन कलावती यादव से राखी मुख्यमंत्री मोहन यादव बंधवाएंगे. मुख्यमंत्री 19 अगस्त को निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारी में भी शामिल होंगे. सावन के अंतिम दिन सोमवार को भगवान महाकाल की चौथी सवारी निकलेगी. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के दौरे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 18 और 19 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भगवान महालाकल की चौथी सवारी में शामिल होंगे. इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.
उज्जैन दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के जान लें कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यकाल में भगवान महाकाल की सवारी में कई नए प्रयोग किए गए. इस बार भगवान महाकाल की सवारी में डमरू बजाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया गया. इसी कड़ी में जनजाति वर्ग के कलाकारों को लोक नृत्य दिखाने का अवसर भगवान महाकाली की सवारी में मिला. इसके अलावा 350 पुलिस कर्मियों के बैंड ने महाकाल की सवारी में प्रस्तुति दी. तीनों सवारी में कैबिनेट मंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री तक शामिल हुए. अब सावन की अंतिम सवारी में मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
स्वतंत्रता दिवस पर एमपी के 177 कैदियों को किया जाएगा रिहा, किस जिले से कितने कैदी होंगे रिहा?