(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इंदौर के इस मंदिर में बनी 'दुनिया की सबसे बड़ी राखी', भगवान गणेश को कई गई अर्पित
Indore Rakhi News: इंदौर में गणेश भक्तों ने भगवान गणेश को दुनिया की सबसे बड़ी (169 वर्ग फुट) राखी भेंट की. यह पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित राखी शहर के खजराना गणेश मंदिर में अर्पित की गई.
Indore Raksha Bandhan festival: इंदौर में भगवान गणेश के भक्तों की एक संस्था ने अपने इष्ट देव को रक्षाबंधन पर सोमवार को 169 वर्ग फुट की राखी अर्पित की. संस्था का दावा है कि यह पर्यावरण बचाने की थीम पर बनाई गई ये दुनिया की सबसे बड़ी राखी है.
'श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति' के सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त पर शहर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान को यह राखी अर्पित की गई. उन्होंने इसे पर्यावरण बचाने की थीम पर बनाई गई 'दुनिया की सबसे बड़ी राखी' बताया.
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: The World's largest Rakhi will be tied to Lord Ganesha's idol on Rakshabandhan.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 17, 2024
Organiser of the event, Rahul Sharma says, "For happiness, prosperity and environment protection, we have made the world's largest rakhi which will be tied to Lord… pic.twitter.com/41sxCzShL6
पूरे मंदिर परिसर पर बांधा गया 101 मीटर लम्बी राखी
सेक्रेटरी राहुल शर्मा ने बताया कि 13 गुणा 13 फुट की राखी की डोर 101 मीटर लम्बी है जिसे पूरे मंदिर परिसर पर बांधा गया है. उन्होंने बताया कि राखी का वजन 125 किलोग्राम है और इसे 15 कलाकारों ने पखवाड़े भर में तैयार किया है. राखी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून से शुरू किए गए ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ पौधारोपण अभियान का नाम भी लिखा गया है.
पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक करना है मकसद
राहुल शर्मा ने आगे कहा, "हमने भगवान गणेश को यह राखी अर्पित करते समय उनसे प्रार्थना की कि वह वैश्विक तापमान में वृद्धि और जलवायु परिवर्तन के खतरों से पृथ्वी की रक्षा करें. यह राखी बनाने के पीछे हमारा मकसद आम लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक करना है."
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने किया धार्मिक न्यास और धर्मस्व संचालनालय का उद्घाटन, पुजारियों से जुड़ी दी बड़ी जानकारी