Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन पर्व पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने चुनाव में महिलाओं को 33% का आरक्षण देकर जनहित में बड़ा निर्णय लिया है. अब भारत के लोकतंत्र की ताकत पूरा विश्व देखेगा.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रक्षाबंधन पर्व पर दो दिनों से उज्जैन में है. उन्होंने रक्षाबंधन पर्व पर कहा कि मध्य प्रदेश और देश की आधी आबादी महिलाओं की है. ऐसी स्थिति में प्रदेश में उनकी सरकार और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आधी आबादी को नारी सशक्तिकरण के जरिए लाभ पहुंचा रही है. इस दौरान उन्होंने लाडली बहन योजना का भी जिक्र किया.
MP में पूरे सावन महीने रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया है
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जो महिलाओं को 33% आरक्षण देने का फैसला लिया है, इसके बाद देश और प्रदेश में विधायक, सांसद सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पूरे सावन महीने रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया है. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन को सभी पर्व का राजा माना जाता है. यह भाई और बहन के अटूट प्रेम का बंधन है.
रक्षाबंधन के लिए मुख्यमंत्री ने खरीदी मिठाई
रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने घर पर भी मनाना नहीं चूकते हैं. उनकी बड़ी बहन कलावती यादव के मुताबिक बचपन से अभी तक ऐसा कोई साल नहीं गया जब डॉक्टर मोहन यादव ने परिवार के साथ रक्षाबंधन का पर्व न मनाया हो. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर्व को लेकर घर के लिए बाजार से मिठाई भी खरीदी. इस दौरान उनके साथ विधायक, सांसद भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: एमपी के मंत्रियों की आसान नहीं राह, प्रभार मिलने के बाद अब तय करना होगा लंबा सफर