Ram Mandir Opening: इंदौर के मल्टीप्लेक्स में दिखाया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, दिए जाएंगे स्नैक्स और कोल्डड्रिंक
Ramlala Pran Pratishtha: इंदौर के मल्टीप्लेक्स अपने सिनेमा स्क्रीन पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेंगे. लाइव टेलीकास्ट के दौरान स्नैक्स और कोल्डड्रिंक भी सर्व किया जाएगा.
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. जिसको लेकर पूरे देशभर में पिछ कुछ दिनों में उत्सव मनाने की तैयारी हो रही थी. अयोध्या के साथ ही अब इंदौर में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंदौर शहर को काफी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. तो वहीं इंदौर के मल्टीप्लेक्स भी अब प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अपने सिनेमा स्क्रीन पर करेंगे. इसके लिए एसोसिएशन ने फैसला किया है कि नाम मात्र के 100 रुपये के शुल्क पर ये सुविधा दी जाएगी. वहीं इंदौर में ज्यादातर सिनेमा स्क्रीन पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
अयोध्या में 500 वर्ष का इंतजार खत्म होने को है. 22 तारीख दिन सोमवार को मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस आयोजन को पूरे देश में लाइव प्रसारण के जरिए देखा जाएगा. इंदौर में भी चौक चौराहों पर लाइव टेलीकास्ट दिखाने की व्यवस्था की गई है. इसी के साथ ही इंदौर के ज्यादातर मल्टीप्लेक्स भी राम मंदिर के आयोजन का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था कर रहे हैं. इस दौरान दर्शकों को खाने के लिए स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक्स भी सर्व की जाएगी.
राम नाम लिखने पर फ्री चाय दी
इंदौर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर है और हर कोई अपने तरीके से राम मंदिर स्थापना का उत्सव मना रहा है. इंदौर के बीजेपी नेता मनीष मामा ने एक चाय का काउंटर खोलकर इस बात की घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति काउंटर पर आकर 11 बार राम नाम लिखेगा उसे फ्री चाय दी जाएगी. मोदी फ्री टी नाम से खोले इस स्टॉल पर उन्होंने शुरुआत भी कर दी है और अब तक सैकड़ों लोग राम नाम लिख चुके हैं. कल शाम टी स्टॉल पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पहुंचे और उन्होंने भी यहां पर 11 बार राम नाम लिखकर चाय पी. इसी के साथ कई अन्य बीजेपी के बड़े नेता भी इस काउंटर पर पहुंचे और राम नाम लिखा.