Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम बिराजेंगे. इस मौके पर मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या जाएंगे. अयोध्या जाने वाले राम भक्तों के लिए मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा खास इंतजाम किया जा रहा है. सीएम बनने के बाद पहला ही निर्देश सीएम यादव ने अयोध्या जाने वाले राम भक्तों के स्वागत सत्कार को लेकर दिया है. सीएम यादव के निर्देशों के बाद रामभक्तों के स्वागत सत्कार की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार यूपी बार्डर पर रामभक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे. भक्तों के लिए भोजन-पानी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. तीर्थ दर्शन के तहत वरिष्ठ नागरिकों को विशेष ट्रेनों के माध्यम से अयोध्या पहुंचाया जाएगा. साथ ही यूपी बॉर्डर पर सभी राम भक्तों का तिलक लगाकर स्वागत भी किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश के सभी 52 जिलों में रामभक्तों के लिए विशेष इंतजाम रहेंगे.
 
अयोध्या के लिए पैदल ही निकल पड़ा रामभक्त
बता दें अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले आयोजन को लेकर रामभक्तों में उत्साह है. उज्जैन निवासी एक युवक तो पैदल ही अयोध्या के लिए निकल पड़ा है. यह युवक 900 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर अयोध्या पहुंचेगा. युवक राजवर्धन सिसोदिया प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं. राजवर्धन ने एक महीने में अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य रखा है. युवक जहां-जहां से गुजर रहा है, वहां उसका सीएम के निर्देशों अनुसार तिलकर स्वागत किया जा रहा है.


राम मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से की ये अपील 
वहीं राम मंदिर के ट्रस्ट का कहना है कि मंदिर निर्माण से खुश होकर राम भक्त अयोध्या की तरफ 22 जनवरी के पहले न चल दें. इसलिए उनसे विशेष अपील की जाए कि कार्यक्रम के चलते वीआईपी प्रोटोकॉल के कारण लोगों को असुविधा हो सकती है. इसलिए ट्रस्ट लोगों से 22 जनवरी के बाद ही अयोध्या आने की अपील कर रहा है.



ये भी पढ़ें: MP Cabinet Minister List: मोहन यादव की कैबिनेट विस्तार पर चर्चा के बीच बड़ा सवाल, क्या CM के गृह जिले के विधायक बनेंगे मंत्री?