Ram Mandir Pran Pratishtha: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की समिति द्वारा तैयार किए जाने वाला लड्डुओं का प्रसाद अयोध्या भेजा जाएगा. अयोध्या में रामलला के मंदिर के उद्घाटन समारोह में आने वाले भक्तों को भगवान महाकाल का प्रसाद वितरीत किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेश के बाद महाकालेश्वर मंदिर समिति ने लड्डूओं को तैयार करने का काम तेजी से शुरू कर दिया है. 16 जनवरी तक 5 लाख लड्डू तैयार हो जाएंगे.


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार सुबह ये घोषणा कर दी की अयोध्या में आयोजित राम लाल के मंदिर उद्घाटन समारोह में भगवान महाकाल मंदिर की ओर से 5 लाख लड्डू का प्रसाद भेजा जाएगा. इस घोषणा के बाद महाकालेश्वर मंदिर समिति ने प्रसाद निर्माण कार्य को लेकर अतिरिक्त सो कर्मचारी लगा दिए हैं. महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि 16 जनवरी तक परेशान बनाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा. 


इसके बाद प्रसाद को अयोध्या भेजने की तैयारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा अतिरिक्त कर्मचारियों के माध्यम से शीघ्र प्रसाद बनाने का कार्य किया जा रहा है. यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी मात्रा में महाकालेश्वर मंदिर समिति का प्रसाद किसी मंदिर के उद्घाटन समारोह में निशुल्क भेजा जा रहा है.


अयोध्या भेजे जाने वाले प्रसाद की कीमत एक करोड़
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि 5 लाख लड्डुओं को अयोध्या भेजा जाएगा. एक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम होता है. इस प्रकार ढाई सौ क्विंटल लड्डुओं का प्रसाद अयोध्या भेजने की तैयारी की जा रही है. महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को 400 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्रसाद दिया जाता है. इस प्रकार उन्होंने बताया कि लगभग एक करोड़ रुपये कीमत का प्रसाद उज्जैन से अयोध्या भेजा जाएगा. इसके परिवहन में भी अतिरिक्त खर्च आएगा जो की महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा वहन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


MP: दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह बोले- नहीं ठुकराना चाहिए था राम मंदिर का न्योता, बताया अब क्या होगा इसका नुकसान