Ram Mandir Opening: भोपाल की 108 सदस्यीय डमरू टीम आज अयोध्या के लिए होगी रवाना, राम की पैड़ी पर होगी पहली प्रस्तुति
Ramlala Pran Pratishtha: मंत्री विश्वास कैलाश सारंग आज 108 सदस्यीय डमरू टीम की बस को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना करेंगे. टीम की पहली प्रस्तुति 21 जनवरी को अयोध्या में राम की पैड़ी पर होगी.
Ram Mandir Inauguration: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) की डमरू टीम अयोध्या (Ayodhya) में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रस्तुति देने के लिए गुरुवार (18 जनवरी) को रवाना होगी. भोपाल की यह 108 सदस्य टीम अयोध्या के लिए बस से रवाना होगी. मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) 108 सदस्यीय टीम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. डमरू टीम की पहली प्रस्तुति 21 जनवरी को अयोध्या में राम की पैड़ी पर होगी.
बता दें भोपाल की 108 सदस्यीय डमरू टीम देश की इकलौती डमरू टीम है. जुलाई महीने में काशी विश्वनाथ में डमरू टीम द्वारा प्रस्तुति दी गई थी. काशी विश्वनाथ में दी गई प्रस्तुति लोगों को इतनी भायी की अब अयोध्या से भी बुलावा आ गया है. डमरू टीम आज अयोध्या के लिए भोपाल से रवाना होगी. इसके बाद 21 जनवरी को राम की पैड़ी, तुलसी उद्यान, छोटी देवकाली, अशर्फी भवन रोड के तिराहे पर इनकी पहली प्रस्तुति होगी. जबकि 22 जनवरी को राम जन्म भूमि पथ पर भी डमरू टीम की प्रस्तुति होगी.
6 साल पहले हुई थी टीम की शुरूआत
108 सदस्यीय डमरू टीम के लीडर अर्जुन सोनी के अनुसार करीब छह साल पहले डमरू टीम की शुरुआत हुई थी. कीर्तन के दौरान अलग अंदाज में हम भगवान की स्तुति किया करते थे. अयोध्या में होने वाले आयोजन को लेकर हमारी टीम अभ्यास में जुट गई है. राजधानी भोपाल के घोड़ा नक्कास स्थित साहू समाज धर्मशाला में हमारी टीम अभ्यास कर रही है. टीम के 30 कलाकारों को डमरू और एक को शृंगी बजाने की महारत है, जबकि वाद्य यंत्रों में 35 शंख, 30 डमरू, 35 झांझ-मंजीरे, एक पुनेरी ढोल, 60 इंच का एक नगाड़ा, एक थाल घंटा, 4 छोटे ढोल, 4 डंडों में पिरोए हुए 2000 हजार घुंघरू शामिल हैं.
बीटेक-एमबीए किए लड़के बजाते हैं डमरू
टीम लीडर अर्जुन सोनी के अनुसार वाद्ययंत्रों के साथ भोपाल से हंस रूपी पुष्पक विमान की झांकी भी तैयार की जा रही है. इस झांकी में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता, विभीषण, सुग्रीव, जामवंत और हनुमान जी बैठे हैं. यह झांकी कार्यक्रम में प्रस्तुति देगी. 108 सदस्यीय डमरू टीम में बीसीए-एमबीए और इंजीनियर कलाकार शामिल हैं. अर्जुन सोनी के अनुसार टीम में 10 बीसीए, एमबीए कलाकार हैं. 18 से अधिक कलाकार बीटेक कर रहे हैं. टीम में सबसे ज्यादा उम्र का 38 वर्षीय, जबकि सबसे कम उम्र का कलाकार 14 साल का है.