(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ram Mandir Opening: 'ये भारत के प्राणों की प्रतिष्ठा...', राम मंदिर उद्घाटन पर बोले CM मोहन यादव
Ram Mandir Inauguration: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज जो कार्यक्रम हुआ है वह एक तरह से भारत के प्राणों की प्रतिष्ठा हुई है. भारतीय सनातनी संस्कृति ने नई करवट ली है.
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में आज राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस मौके पर पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल है. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ओरछा में हुए उत्सव में शामिल हुए. वहीं उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि ये भगवान राम की नहीं बल्कि भारत के प्राणों की प्रतिष्ठा हुई है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मुझे इस बात खुशी है कि आज राम मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश हुआ है, उससे ज्यादा सौभाग्य ये है हमारे प्रदेश के औरछा में ऐसी मान्यता है कि राजाराम दिन में यहां रहते हैं और रात में अयोध्या जाते हैं. इस अद्भुत अवसर को निहारने के लिए आज मैं यहां मौजूद था. मेरे साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी थे. हमने मिलकर दर्शन भी किए और अयोध्या के दृश्य को निहारा भी. मैं सभी प्रदेशवासियों को अपनी तरफ से इसको लेकर बधाई देता हूं."
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज जो कार्यक्रम हुआ है वह एक तरह से भारत के प्राणों की प्रतिष्ठा हुई है. भारतीय सनातनी संस्कृति ने नई करवट ली है."
सीएम के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा, " हमारा जीवन धन्य हो गया हमने अपनी आंखों से भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होते हुए देखी." वहीं उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी के धरने को लेकर कहा, "उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है. उनको कौन रोक रहा था, उनको निमंत्रण दिया था तब निमंत्रण था तो अस्विकार कर पाप किया है और अब नाटक कर रहे हैं. विनाश काले विपरीत बुद्धि."
ये भी पढ़ें