Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर के मुद्दे पर मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने पार्टी लाइन से अलग राह पकड़ी है. राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के शामिल होने से इनकार करने के मामले में डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम ने खुद को अलग करते हुए कहा है कि हम भगवान राम के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं. इसी तरह जबलपुर के महापौर और नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू एक वायरल वीडियो में 22 जनवरी को स्पेशल ट्रेन अयोध्या ले जाने की बात कर रहे हैं.


यहां बताते चलें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. हालांकि कांग्रेस नेताओं ने इसे बीजेपी और आरएसएस का राजनीतिक एजेंडा बताते हुए अयोध्या जाने से इनकार कर दिया है. इसे लेकर देश में राजनीतिक सियासत जमकर गरमाई हुई है.



'राम मंदिर कार्यक्रम में न जाना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का निजी फैसला'
अयोध्या में नए राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह भी बीजेपी-आरएसएस पर जमकर हमला बोल रहे हैं. दूसरी ओर मध्य प्रदेश के कुछ कांग्रेसी नेताओं ने अयोध्या मामले को लेकर लग राह पकड़ ली है. डिंडोरी से कांग्रेस विधायक और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य हैं. ओमकार मरकाम ने पार्टी लाइन से किनारा करते हुए कहा कि हम भगवान राम के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अयोध्या ना जाने के फैसले को वरिष्ठ नेताओं का निजी निर्णय बताया है.


राम मंदिर के लिए स्पेशल ट्रेन ले जाना चाहते हैं कांग्रेस नेता
इसी तरह जबलपुर के महापौर और नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू भी एक वायरल वीडियो में 22 दिसंबर को अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन ले जाने की बात कह रहे हैं. उन्होंने इसके लिए बीजेपी विधायक अजय विश्नोई और अभिलाष पांडे से सहयोग की अपेक्षा भी की. हालांकि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सफाई देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने अपूर्ण राम मंदिर को लेकर अपना यह स्टैंड लिया है. उनका राम मंदिर ट्रेन ले जाने का फैसला निजी है लेकिन रेलवे ने फिलहाल स्पेशल ट्रेन देने से मना कर दिया है. भविष्य में वे राम मंदिर पूर्ण रूप से बन जाने के बाद स्पेशल ट्रेन से लेकर अयोध्या जाएंगे.


यह भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: 40 साल बाद टूटेगा मध्य प्रदेश के मौनी बाबा का मौन व्रत, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोलेंगे 'जय श्री राम'