WATCH: भोपाल की डमरू टीम की अयोध्या में शानदार प्रस्तुति देख भाव विभोर हो उठे लोग, आप भी देखें
Ram Mandir Inauguration: रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की गई है, देशभर से कलाकार और लोग अपने-अपने तरीके से इसमें योगदान दे रहे हैं, इसमें भोपाल की डमरू टीम भी काफी अहम है.
![WATCH: भोपाल की डमरू टीम की अयोध्या में शानदार प्रस्तुति देख भाव विभोर हो उठे लोग, आप भी देखें Ram Mandir Inauguration madhya pradesh Bhopal Damru team performance in Ayodhya Ramlala Pran Pratishtha ann WATCH: भोपाल की डमरू टीम की अयोध्या में शानदार प्रस्तुति देख भाव विभोर हो उठे लोग, आप भी देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/b41a318213b93f5eaa7ce285a317d5271705827545959340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ramlala Pran Pratishtha: देश की एकमात्र भोपाल की डमरू टीम अयोध्या पहुंच गई है. 111 सदस्यीय डमरू टीम ने बीती शाम अयोध्या में शानदार प्रस्तुति दी. दल द्वारा अयोध्या के नागेश्वर मंदिर के रामघाट पर प्रस्तुति दी गई, जिससे देखकर लोग भक्ति से भाव विभोर हो गए.
भोपाल से अयोध्या के लिए रवाना हुई 111 सदस्यीय टीम ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में प्रस्तुति दी है. भोपाल के बाबा वटेश्वर कीर्तन समिति डमरू दल द्वारा अयोध्या में कल 22 जनवरी को हिमालय से लाई गई श्रृंगी, डमरू, मृदंग, ढोल, झांझ, घुंघरू सहित अनेक वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुति दी जाएगी.
भोपाल की डमरू टीम ने अयोध्या में दी शानदार प्रस्तुति डमरू टीम की प्रस्तुति देख भाव विभोर हुए लोग @ABPNews @AbpGanga pic.twitter.com/7DFRNs2wMM
— Nitinthakur ABN NEWS (@Nitinreporter5) January 21, 2024
22 को निकलेगी पुष्पक विमान झांकी
111 सदस्यीय टीम राजधानी भोपाल से पुष्पक विमान की झांकी लेकर गई है. यह पुष्पक विमान की झांकी कल 22 जनवरी को अयोध्या में निकलेगी. पुष्पक विमान झांकी के आगे-आगे डमरू टीम के सदस्य अपनी प्रस्तुति देते हुए चलेंगे.
मंत्री सारंग ने की थी रवाना
देश की एकमात्र भोपाल की डमरू टीम को अयोध्या के लिए प्रदेश के सहकारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. 111 सदस्यीय टीम बस से अयोध्या के लिए रवाना हुई थी. इस टीम में 30 कलाकारों को डमरू और एक को शृंगी बजाने की महारत है, जबकि वाद्य यंत्रों में 35 शंख, 35 झांझ-मंजीरे, 1 पुनेरी ढोल, 60 इंच का 1 नगाड़, 1 थाल घंटा, 4 छोटे ढोल, 4 डंडों में पिरोए हुए 2000 हजार घुंघरू शामिल हैं. 111 सदस्यीय डमरू टीम में बीसीए-एमबीए और इंजीनियर कलाकार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: शिवराज सिंह चौहान पर दर्ज होगा मानहानि का केस, बीजेपी के इन दो नेताओं पर भी कसेगा कानूनी शिकंजा
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: शिवराज सिंह चौहान पर दर्ज होगा मानहानि का केस, बीजेपी के इन दो नेताओं पर भी कसेगा कानूनी शिकंजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)