Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को नव निर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. ऐसे में मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) से भी भारी संख्या में भक्तों के अयोध्या जाने की संभावना है. इस लिहाज से रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार 20 जनवरी से अयोध्या के लिए जबलपुर रेल मंडल से होकर आस्था स्पेशल ट्रेनें चल सकती हैं. 


इन ट्रेनों की सुरक्षा को बेहद संवेदनशील माना जा रहा है, इसलिए जबलपुर एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था में कोऑर्डिनेशन बनाने के लिए जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है. रेल सूत्रों ने बताया कि इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि जिस स्टेशन से जितने श्रद्धालुओं (यात्रियों) को बैठने के लिए निर्धारित किया गया है, केवल उन्हीं को आस्था स्पेशल ट्रेन में स्थान दिया जाएगा. बीच के स्टेशन में इन ट्रेनों में किसी को चढ़ने की अनुमति नहीं होगी. 


बीच रास्ते से नहीं चढ़ सकेंगे यात्री
रेलवे अधिकारी इस बात को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहे हैं कि भले ही ट्रेन कहीं भी रुके, लेकिन चयनित या पहले से तय यात्री को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसी तरह से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने जीआरपी और आरपीएफ के अपने समकक्ष के अधिकारियों के साथ मंगलवार (16 जनवरी) एक बैठक की. इसमें जिला पुलिस बल के साथ जीआरपी और आरपीएफ द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में कोऑर्डिनेशन बनाने की रणनीति तैयार की गई.


100 से अधिक आस्था स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी
बैठक के दौरान जानकारी साझा की गई कि अयोध्या जाने के लिए शहर से करीब 100 से अधिक आस्था स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी. वहीं सड़क मार्ग से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या जाएंगे. इस दौरान असामाजिक तत्व सक्रिय होंगे. इनसे निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैदी बरती जाए. वहीं सड़क मार्ग पर पेट्रोलिंग करने और पॉइंट लगाए जाने के निर्देश भी एसपी द्वारा दिए गए हैं. बैठक में तय किया गया कि जबलपुर से गुजरने वाली हर ट्रेन की जानकारी एक-दूसरे से शेयर करें ताकि छोटे स्टेशनों से भी ट्रेन गुजरते समय जीआरपी और आरपीएफ के अलावा स्थानीय बल तैनात किया जा सके.



ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की धूम! शिलान्यास के दिन मनाई जाएगी 'राम दिवाली', 11 हजार दीपकों से जगमगाएंगे बाजार