Ram Mandir Opening: 'देश के स्वाभिमान की पुनर्स्थापना है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा', राम मंदिर पर बोले CM मोहन यादव
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर नवनिर्मित मदिर 22 जनवरी को शिलन्यास और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसको लेकर एमपी के सीएम मोहन यादव ने देशवासियों को बधाई दी है.
![Ram Mandir Opening: 'देश के स्वाभिमान की पुनर्स्थापना है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा', राम मंदिर पर बोले CM मोहन यादव Ram Mandir Inauguration MP CM Mohan yadav congratulated countrymen for Ramlala Pran Pratishtha Ram Mandir Opening: 'देश के स्वाभिमान की पुनर्स्थापना है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा', राम मंदिर पर बोले CM मोहन यादव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/f522ec472a072addd181665a27ff8cb31705858895481664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसको लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में उत्साह का माहौल है. लंबे समय के इंतजार के बाद सोमवार यानी कल (22 जनवरी) को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुभ संयोग में होने वाली है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी राम मंदिर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दिए हैं. उन्होंने राम मंदिर को लेकर कहा है कि आज सौभाग्य का पावन अवसर है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि सैकड़ों वर्षों बाद यह शुभ घड़ी आई है. अयोध्या में अपने जन्मस्थान पर रामलला विराजमान हो रहे हैं. पूरा संसार राममय हो चुका है. हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमें यह सुखद दृश्य देखने का अवसर मिला है. श्री राम की गरिमा के अनुरूप मंदिर निर्माण के लिये पीढ़ियों ने पांच सौ वर्ष तक संघर्ष किया इसमें अनगिनत बलिदान हुए. राम मंदिर हमारी संस्कृति, हमारी आस्था, राष्ट्रीयत्व और सामूहिक शक्ति का प्रतीक है. यह सनातन समाज के संकल्प, संघर्ष और जिजीविषा का ही परिणाम है कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर निर्माण का सपना साकार हो रहा है. यह उमंग और उत्सव का अवसर है, समूचा समाजउल्लास के साथ खुशियां मना रहा है.
सीएम मोहन यादव ने की श्री राम की तारीफ
सीएम मोहन यादव ने कहा कि राजा राम प्रत्येक भारतीय और विश्व में व्याप्त सनातनियों के आदर्श हैं. वे सत्यनिष्ठा के प्रतीक, सदाचरण और आदर्श पुरुष के साकार रूप मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. श्रीराम जन्मस्थान मंदिर निर्माण के हर्षोल्लास के साथ हमें भगवान राम के जीवन से प्रेरणा भी लेनी चाहिए. कर्तव्यपथ पर प्रतिबद्ध श्रीराम के व्यक्तित्व की सबसे बड़ी विशेषता है कि वे सबके थे और सबको साथ लेकर चलते थे. सबका विश्वास अर्जित करने के लिए अपने सुखों का भी त्याग कर देते थे. वे जितने वीर थे, मेधावी थे उतने ही सहनशील भी. उन्होंने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया और विपरीत परिस्थिति कभी उन्हें विचलित नहीं कर सकती थीं. उन्होंने आगे कहा कि प्रजावत्सल राजा राम के लिये न्याय और राजधर्म सर्वोपरि था. इन्हीं अद्भुत विशिष्टताओं के कारण श्रीराम को आदर्श राजा कहा जाता है. उनकी राज व्यवस्था में न कोई छोटा था न कोई बड़ा था, सभी समान सम्मान के अधिकारी थे. सबको उनकी योग्यता, क्षमता और मेधा के अनुसार काम के अवसर प्राप्त थे. भेदभाव रहित समाज व्यवस्था के लिए रामराज्य का उदाहरण दिया जाता है. रामराज्य में प्रजा की सुखद स्थिति का रामचरित मानस के उत्तरकांड में उल्लेख है- "दैहिक दैविक भौतिक तापा, राम राज नहिं काहुहि ब्यापा." अर्थात् रामराज्य में शासन व्यवस्था इतनी आदर्श थी कि प्रजा समृद्ध, रोग रहित और आपदा रहित थी.
प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर दीप जलाने की तैयारी शुरू
राष्ट्र के सांस्कृतिक एकत्व के लिए श्री राम जी ने उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया. वे अपना वनवासकाल पूर्ण करके लंका से सीधे अयोध्या नहीं आये. वे उन सभी स्थानों पर गये जो उनका वन गमन मार्ग था. लौटते समय निषाद, किरात, केवट और वनवासी समाज के सभी प्रमुख बंधुओं को अपने साथ लाये थे. अपने राजकाल में श्री राम जी ने एक-एक व्यक्ति का विश्वास अर्जित किया और उन्हें संगठित किया. उनका पूरा जीवन राष्ट्र और समाज के लिये समर्पित रहा. हमें ऐसे ही राष्ट्र का निर्माण करना है. लगभग पांच सौ वर्षों की दीर्घ प्रतीक्षा और धैर्य के बाद रामलला पूर्व प्रतिष्ठा के साथ अयोध्या आ रहे हैं. यह प्रगति और परंपरा का उत्सव है. इसमें विकास की भव्यता और विरासत की दिव्यता है. यही भव्यता और दिव्यता हमें प्रगति पथ पर आगे ले जाएगी. पीएम मोदी के संकल्प के साथ समाज के संघर्ष और आत्मशक्ति का परिणाम है कि आज रामलला विराजमान हो रहे हैं. पीएम मोदी ने देशवासियों से आग्रह किया है कि "जब अयोध्या में प्रभु राम विराजमान हों, तब हर घर में श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं."रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा अवसर परहमने प्रदेश के शहरों और ग्रामों में रोशनी और दीप जलाने की तैयारी की है. प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में श्री राम कथा सप्ताह मनाया जा रहा है.
एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य राम मंदिर निर्माण के निमित्त एक सप्ताह तक देश के सभी मंदिरों तथा तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया. हमने मध्य प्रदेश में स्वच्छता से स्वास्थ्य और स्वास्थ्य से समृद्धि के लिए सभी तीर्थ स्थलों, मंदिरों तथा नदियों में स्वच्छता अभियान चलाया है. प्रभु श्री राम ने वनवास काल के लगभग 11 वर्ष चित्रकूट में व्यतीत किये हैं. हमने तीर्थ स्थल चित्रकूट सहित रामवन पथ गमन मार्ग के 1450 किलोमीटर के 23 प्रमुख धार्मिक स्थलों का विकास करने का निर्णय लिया है. इसमें अधोसंरचना विकास के कार्यों के साथ-साथ धार्मिक चेतना, आध्यात्मिक विकास और राम कथा से जुड़े आयामों को भी शामिल किया जाएगा. भगवान कामतानाथ के परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य भी शीघ्रप्रारंभ होगा.
सीएम मोहन यादव ने दी देशवासियों को बधाई
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का यह ऐतिहासिक क्षण हम सभी के लिये प्रेरणा का अवसर है. भारत के सांस्कृतिक वैभव और समृद्धि के इस पावनकाल में यशस्वी पीएम मोदी ने देश को आत्मनिर्भर और सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है. हम इस संकल्प की सिद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत को यदि सशक्त और विकसित राष्ट्रों की पंक्ति में अग्रणी बनाना है, तो हमें यह सुनिश्चित करना होगा किसमाज संगठित रहे, समरस रहे, एकजुट रहें और प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बने. यदि भारत राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाना है, तो पूरे समाज को आत्मनिर्भर बनना होगा, तभी रामराज्य की कल्पना सार्थक हो सकेगी. इसके बाद एमपी के सीएम मोहन यादव ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज रामलला अपने जन्म स्थल पर विराजमान हो रहे हैं. इस सुमंगल अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)