Ram Mandir Inauguration: भगवा रंग की स्वर लहरियों के बीच, शहर जगमगाती रोशनी, गुब्बारों, और लहराते झंडों सहित भगवान के कटआउट से सज कर इंदौर उत्सव के कैनवास में बदला सा नजर आ रहा है. वहीं हर चौक चौराहे और गली में ढोल की गूंज और भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति पूरे शहर में सुनाई दे रही है. शहर का उल्लास अलग अलग रूपों में नजर आ रहा है और हर कोई बस एक ही बात कह रहा है कि हमारे राम लला आ रहे हैं. 


श्री श्री विद्याधाम में 22 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय उत्सव के तहत रविवार को हनुमान चालीसा का 1100 बार पाठ किया गया और सोमवार यानी 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाया जाएगा. मंगलवार को गोवर्धन उत्सव, गोमाता पूजा, शृंगार और आरती होगी. इस्कॉन मंदिर के पदाधिकारियों ने रविवार (21 जनवरी) को शहर में जुलूस निकाला, जहां 51 फीट ऊंचे रथ को राम दरबार से सजाया गया. राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियां वृन्दावन से आई थीं. इसके साथ ही श्री दास हनुमान बगीची में आज सुबह 7.30 बजे से श्री राम रक्षा स्तोत्र और सुंदरकांड पाठ का आयोजन चल रहा है. 


हनुमान चालीसा का होगा पाठ


पुजारी देवेन्द्र तिवारी ने बताया, शाम 4 बजे से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा. मंदिर 51 हजार दीपकों से जगमगाएगा. कपड़ा व्यापारियों ने भगवान राम के नाम का जाप करते हुए पालकी यात्रा निकाली. बाजार भगवा रंग से सज गया है. महा प्रचंड हनुमान मंदिर में सुबह प्रभात फेरी निकाली गई. एमओजी लाइन में तीन दिवसीय प्रभु श्री राम अवतरण महोत्सव का आयोजन किया गया है. रहवासियों ने भगवा झंडे लेकर इसमें भाग लिया और भगवान राम के जयकारे भी लगाए. यहां का जुलूस माली मोहल्ले सहित कई इलाकों से होकर गुजरा और आश्रम पहुंचा.


आज यानी 22 जनवरी को शाम में इंदौर की अलग-अलग स्थान पर राम मंदिर स्थापना के अवसर पर महाप्रसादी का वितरण भी किया जाएगा. इसके अलावा इंदौर के पितरेश्वर हनुमान मंदिर पर कैलाश विजयवर्गीय स्वयं मौजूद रहेंगे. इंदौर में करीब दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आयोजन के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई है इसके अलावा इंदौर में सराफा बाजार, बर्तन बाजार, कपड़ा बाजार, मारोठिया बाजार में भी व्यापारियों ने आकर्षक विद्युत सज्जा की है.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Opening: महाकाल के दरबार में पहली बार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, भक्ति में झूम रहे श्रद्धालु, देखें तस्वीरें