Ram Mandir Opening: भोपाल में 11 हजार रामभक्तों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, CM मोहन यादव भी हुए शामिल
Ramlala Pran Pratishtha: भोपाल में हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि परमात्मा की कृपा से कई जन्मों के पुण्य के बाद यह घड़ी हमारी आंखों के सामने आई है.
![Ram Mandir Opening: भोपाल में 11 हजार रामभक्तों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, CM मोहन यादव भी हुए शामिल Ram Mandir MP 11 thousand devotees recited Hanuman Chalisa in Bhopal CM Mohan Yadav participated ANN Ram Mandir Opening: भोपाल में 11 हजार रामभक्तों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, CM मोहन यादव भी हुए शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/cb5fc3ec796c450f4fbbe98492604fd11705739863117489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या धाम में जैसे-जैसे भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे माहौल और भी अधिक राममय होता जा रहा है. आज (20 जनवरी) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के नजदीक संत हिरदाराम नगर के शहीद हेमू कालानी स्टेडियम में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा कराए गए इस आयोजन में 11 हजार राम भक्तों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया. सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से शहीद हेमूकालानी स्टेडियम राममय हो गया. आयोजन में सीएम डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) और डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल (Rajendra Shukla) भी शामिल हुए. इस मौके पर सीएम मोहन यादव और डिप्टी सीएम शुक्ल ने भी हनुमान चालीसा का पाठ किया.
बता दें हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा संत हिरदानगर (बैरागढ़) के शहीद हेमू कालानी स्टेडियम में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कराया गया. इस आयोजन में 11 हजार रामभक्तों द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चालीस का पाठ किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम डॉक्टर मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल भी शामिल हुए. आयोजन को लेकर एक दिन पहले शुक्रवार को ही विधायक रामेश्वर शर्मा ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर हिन्दू संगठन से इस धार्मिक आयोजन को भव्य बनाने की बात कही थी.
'हम सौभाग्यशाली हैं जो यह घड़ी हमारे सामने आई'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि परमात्मा की कृपा से कई जन्मों के पुण्य के बाद यह घड़ी हमारी आंखों के सामने आ रही है. जिसका इंतजार सालों से था उस घड़ी में अब सिर्फ 48 घंटे बाकी है. अब शुभ घड़ी शुरू हो गई है, यह हम सभी के लिए आनंद का, सुशासन का, रामराज्य के शुरूआत का पहला चरण है. हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि 1990-92 से जो 30-32 साल का संघर्ष रहा है वह अब पूरा होने वाला है. वैसे तो यह संघर्ष 500 वर्षों का है. अयोध्या में हमारे प्रभु श्री राम का मंदिर दुश्मनों की आंखों में कांटा बनकर खटकता था. प्रभु राम का मंदिर बनना निश्चित रूप से दिखाता है कि देश अखंड भारत की ओर अग्रसर है. हमारे कांग्रेस के मित्र भी कांग्रेस छोड़कर आ रहे हैं, वह यह समझ रहे हैं कि हमारी पार्टी गलत रास्ते पर जा रही है.
'जब मंदिर तोड़ा गया तब से लोगों के मन में पीड़ा थी'
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बाबर ने रामलला का मंदिर तोड़ा था. तब से लोगों के मन में पीड़ा थी कि जिन भगवान राम को हम अपना आदर्श मानते हैं, जिनकी रामकथाएं हम अपने जीवन में उतारते हैं वही भगवान टेंट में विराजमान है. यह लोगों की पीड़ा थी, इस पीड़ा को समझकर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा रास्ता निकाला कि आज वहां भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है. 22 जनवरी को भव्य और दिव्य मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
यह उत्सव धूमधाम से मनाएं- डिप्टी सीएम
ऐसे में हर घर में भगवान के स्वागत की तैयारियां चल रही है. हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है, रामायण का पाठ हो रहा है. यहां भी इतनी तादाद में बच्चों और रामभक्तों को देखकर बहुत खुशी हो रही है. यह हमारे धर्म की ही ताकत है कि आज सारी दुनिया हमारे सामने नतमस्तक है. आने वाले समय में अगर लोग याद करेंगे कि 1540 में बाबर ने राम मंदिर को तोड़ा था तो यह भी याद रखेंगे कि 22 जनवरी 2024 को उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर में भगवान विराजे थे. डिप्टी सीएम ने कहा कि 22 जनवरी को इस उत्सव को हम सभी को धूमधाम से मनाना है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)