Watch: जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा उज्जैन, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में दिखा गजब का उत्साह, देखें वीडियो
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महाकाल की नगरी में भक्तों में गजब का उत्साह दिखा. महाकाल मंदिर में पहुंचे भक्तों ने जय श्री राम के नारे भी लगाएं.
![Watch: जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा उज्जैन, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में दिखा गजब का उत्साह, देखें वीडियो Ram Mandir Opening devotees celebrating regarding consecration of life in Mahakal ke darbar ujjain with jai shri ram proclamation ANN Watch: जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा उज्जैन, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में दिखा गजब का उत्साह, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/895ebd2f80ae1fd9db8b09f3189adb7e1705921898878664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज यानी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. राम मंदिर का उद्घाटन देश के पीएम मोदी ने किया. रामलला मंदिर में विराजमान हुए. जिसको लेकर देशभर में जश्न का माहौल है, तो वहीं अयोध्या की धूम महाकाल की नगरी उज्जैन में देखने को मिली, जहां लोग भक्ति में लीन दिखी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महाकाल के दरबार में भक्तों की भीड़ देखी गई और पूरा उज्जैन जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा.
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों और महाकाल के भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला. महाकाल के दरबार में पहुंचे भक्त जय श्री राम के नारे लगाते दिखे और पूजा अर्चना करते दिखे. इस दौरान भगवान महाकाल श्री राम के स्वरूप में दिखे. महाकाल के दरबार में पहुंचे भक्तों को महाकाल के साथ-साथ भगवान राम का भी आशीर्वाद मिला.
महाकाल मंदिर में जश्न @abplive pic.twitter.com/vu7Pt1U6D8
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) January 22, 2024
भगवान महाकाल ने धारण किया श्री राम का रूप
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भस्म आरती के बाद से ही भगवान महाकाल ने श्री राम का रूप धारण किया. ये सिलसिला प्रात कालीन और भोग आरती तक चला. तो वहीं महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का असर महाकाल की नगरी उज्जैन में देखने को मिल रहा है. उन्होंने आगे बताया कि महाकालेश्वर मंदिर समिति की तरफ से तीन दिन से विशेष आयोजन किया जा रहा है.
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में जय श्री राम pic.twitter.com/w5vixVpocE
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) January 22, 2024
उज्जैन में दिखा गजब का उत्साह
बाकी दिन भगवान महाकाल के मस्तक पर चंद्रमा विराजमान होता है, मगर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भगवान महाकाल ने श्री राम को अपने मस्तक पर धारण किया. पंडित त्रिवेदी के मुताबिक राम और महाकाल एक दूसरे के पूरक हैं. दोनों ही एक दूसरे के उपासक भी माने जाते हैं. बता दें कि राम मंदिर उद्घाटन के बाद महाकाल की नगरी उज्जैन में एक अलग ही रंग देखा गया. जहां उज्जैन राम रंग में रंगी दिखी. उज्जैन पहुंचे भक्तों ने जमकर रामनाथ का उद्घोष किया साथ ही भक्ति गानों पर झूमते भी दिखे.
महाकालेश्वर मंदिर में हनुमान चालीसा @abplive pic.twitter.com/7vH2LoJZOk
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) January 22, 2024
ये भी पढ़ें: In Pics: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर उज्जैन में उमड़ी भक्तों की भीड़, श्रीराम के स्वरूप में दिखे भगवान महाकाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)