Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज यानी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. राम मंदिर का उद्घाटन देश के पीएम मोदी ने किया.  रामलला मंदिर में विराजमान हुए. जिसको लेकर देशभर में जश्न का माहौल है, तो वहीं अयोध्या की धूम महाकाल की नगरी उज्जैन में देखने को मिली, जहां लोग भक्ति में लीन दिखी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महाकाल के दरबार में भक्तों की भीड़ देखी गई और पूरा उज्जैन जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा. 


प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों और महाकाल के भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला. महाकाल के दरबार में पहुंचे भक्त जय श्री राम के नारे लगाते दिखे और पूजा अर्चना करते दिखे. इस दौरान भगवान महाकाल श्री राम के स्वरूप में दिखे. महाकाल के दरबार में पहुंचे भक्तों को महाकाल के साथ-साथ भगवान राम का भी आशीर्वाद मिला.






 


भगवान महाकाल ने धारण किया श्री राम का रूप  


बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भस्म आरती के बाद से ही भगवान महाकाल ने श्री राम का रूप धारण किया. ये सिलसिला प्रात कालीन और भोग आरती तक चला. तो वहीं महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का असर महाकाल की नगरी उज्जैन में देखने को मिल रहा है. उन्होंने आगे बताया कि महाकालेश्वर मंदिर समिति की तरफ से तीन दिन से विशेष आयोजन किया जा रहा है. 






उज्जैन में दिखा गजब का उत्साह 


बाकी दिन भगवान महाकाल के मस्तक पर चंद्रमा विराजमान होता है, मगर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भगवान महाकाल ने श्री राम को अपने मस्तक पर धारण किया. पंडित त्रिवेदी के मुताबिक राम और महाकाल एक दूसरे के पूरक हैं. दोनों ही एक दूसरे के उपासक भी माने जाते हैं. बता दें कि राम मंदिर उद्घाटन के बाद महाकाल की नगरी उज्जैन में एक अलग ही रंग देखा गया. जहां उज्जैन राम रंग में रंगी दिखी. उज्जैन पहुंचे भक्तों ने जमकर रामनाथ का उद्घोष किया साथ ही भक्ति गानों पर झूमते भी दिखे. 






ये भी पढ़ें: In Pics: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर उज्जैन में उमड़ी भक्तों की भीड़, श्रीराम के स्वरूप में दिखे भगवान महाकाल