Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में सोमवार (22 जनवरी) को भव्य और दिव्य राम मंदिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुई. राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. देश के सभी शहरों और ग्रमीण क्षेत्र में दीवाली जैसा जश्न देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में लोग मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं और पटाखे जलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. वहीं इन सबके बीच मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि ये पांच सौ सालों के इंतजार के बाद आज का दिन ऐतिहासिक और पावन है.


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने पर मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजय वर्गीय ने सबको बधाई दी है. बधाई संदेश में कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि पूरे देश और पूरे विश्व में जो लोग सनातन धर्म को मानते हैं, उन्हें बधाई. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राजा रणवीर सिंह 10 हजार सेना के साथ राम जन्मभूमि को बचाने के लिए गए थे, लेकिन बाबर की विशाल सेना के कारण वे सारे मारे गए. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को राम मंदिर का इतिहास पढ़ना चाहिए.



श्री पितरेश्वर हनुमान धाम मंदिर से देखा लाइव
राम मंदिर का जिक्र करते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राम मंदिर के इतिहास को शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने की कोशिश करेंगे. राम मंदिर के उद्घाटन पर देश में सबसे बड़ी दीवाली मनाई जाएगी. इस दीवाली को कैलाश विजवर्गीय ने महाराम दीपावली बताई है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को कैलाश विजवर्गीय ने इंदौर के श्री पितरेश्वर हनुमान धाम मंदिर से टीवी पर लाइव देखा. यहां उन्होंने लोगों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया.


'500 सालों के बाद ऐतिहासिक और पावन दिन'
इससे पहले कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर की स्थापना हमारे देश के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का अनुष्ठान है. पितरेश्वर हनुमान धाम मंदिर में उन्होंने लोगों के साथ भजन गाया. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट एक संदेश में कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि पांच सौ सालों के लंबे अंतराल के बाद आज का दिन ऐतिहासिक और अत्यंत पावन है, आज पूरा देश राममय होग गया है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उत्सव को लकेर कैलाश विजवर्गीय नकेहा कि पूरे देश में उल्लास और आनंद का ऐसा वातावरण हाल की कई शताब्दियों में देखने को नहीं मिलता है. 


ये भी पढ़ें:


MP News: कर्ज माफी पर कमलनाथ ने मोहन सरकार को घेरा, राहुल गांधी के काफिले पर हमले को लेकर क्या बोले पूर्व सीएम