Ram Mandir Inauguration: 500 सालों के संघर्ष और इंतजार के बाद आज वह दिन आ ही गया, जिसका हर सनातनी को इंतजार था. अयोध्या के भव्य और दिव्य मंदिर में आज (22 जनवरी) को भगवान रामलला विराजमान होने जा रहे हैं. भगवान राम की अगवानी के लिए जहां पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह सजी है, वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी राम दिवाली मनाई जा रही है. हर जगह रामधुन ही सुनाई दे रही है. लोग जगह-जगह सुंदर कांड का पाठ, हनुमान चालीसा पाठ और भजन कीर्तन कर रहे हैं.


राजधानी भोपाल हुई राममय
राजधानी भोपाल भी पूरी तरह से राममय हो गई है. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर न्यू मार्केट भगवामय नजर आया. पुराने शहर में भी भगवा पताकाएं लहरा रहीं थीं. भोपाल की हिंदू उत्सव समिति द्वारा आज का दिन प्राण-प्रतिष्ठा दिवस के रूप में मनाई जाएगा. भोपाल के इतवारा परिसर स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में 3 बजे तक श्री सियाराम चरित मानस मंडल बैरागढ़ सुंदर कांड का पाठ करेगा. इसके बाद भंडारा होग. इसके साथ ही रात 8.30 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की 1100 दीप प्रज्जवलित कर महाआरती की जाएगी. इसके बाद शहर भर में लोग आतिशबाजी भी की करेंगे. 


किन्नर समाज करेगा भंडारा
इधर भोपाल में ही मंगलवार को किन्न समाज द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है. किन्नर समाज की गुरु सुरैया के अनुसार राम के प्रति हमारी गहरी आस्था है. हमारा समाज भी अयोध्या जाएगा. पुराने शहर के बड़वाले महादेव मंदिर में बाबा बटेश्वर का प्रभु श्री राम के स्वरूप में श्रृंगार किया जाएगा. वहीं 5100 दीपों से पूरे मंदिर को सजाया जाएगा. मंदिर परिसर में भगवान बंधनवार लगाए गए हैं. रात आठ बजे श्रृंगार दर्शन कर महाआरती और प्रसाद वितरित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir: राम उत्सव के लिए इंदौर तैयार, कैलाश विजयवर्गीय ने बताया राम मंदिर की प्रतिकृति के साथ जगह-जगह बने सेल्फी प्वाइंट