Ram Navami 2022: ओरछा में रामनवमी तक हो रहा भव्य रामलीला का आयोजन, ये फिल्म और TV कलाकार निभाएंगे किरदार
Orchha: मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की दूसरी अयोध्या कहे जाने वाली सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटक नगरी ओरछा में रामनवमी को लेकर तैयारियां हो रही है. इस दौरान भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है.
![Ram Navami 2022: ओरछा में रामनवमी तक हो रहा भव्य रामलीला का आयोजन, ये फिल्म और TV कलाकार निभाएंगे किरदार Ram Navami 2022 Ramlila organized in Madhya Pradesh Orchha and Ramayana artists take part ann Ram Navami 2022: ओरछा में रामनवमी तक हो रहा भव्य रामलीला का आयोजन, ये फिल्म और TV कलाकार निभाएंगे किरदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/a7223de694da09ebb60e1158a1a9a1e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुंदेलखंड (Bundelkhand) की दूसरी अयोध्या (Ayodhya) कहे जाने वाली सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटक नगरी ओरछा (Orchha) में रामनवमी (Ram Navami) को लेकर तैयारियां हो रही है. यहां भगवान राम राजा सरकार के जन्मोत्सव रामनवमी तक भव्य रामलीला (Ramlila) का आयोजन किया जा रहा है. मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग के इस आयोजन में फिल्म और टीवी कलाकार रामायण (Ramayana) के विभिन्न पात्रों में नजर आ रहे हैं.
किसको क्या मिला है रोल
इस रामलीला में देश के मशहूर धार्मिक फिल्मों और सीरियल्स में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले कलाकारों द्वारा रामलीला के पात्रों के रूप में प्रस्तुति दी जाएगी. पुनीत इस्सर रावण बनेंगे तो विंदू दारा सिंह हनुमानजी का रोल करेंगे. सुनील शर्मा राम और परिधि शर्मा माता सीता के किरदार में नजर आएंगे.
कहां होगा इवेंट
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस बार राम जन्मोत्सव कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में एक इवेंट के रूप में मानने का निश्चय किया गया है. जिसमें प्रदेश के सभी जिलों में रामनवमी पर रामजन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही ओरछा और चित्रकूट में विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. जिसके अंतर्गत ओरछा में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा इस बार रामलीला का मंचन किया जा रहा है.
सीएम भी होंगे शामिल
10 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ओरछा पहुचेंगे. इस दिन दस लाख दीप जलाये जाएंगे. ओरछा में रामलीला का शुभारंभ टीकमगढ़ से हाल ही में अलग होकर बने नए जिले निवाड़ी के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. उन्होंने कहा कि रामराजा की नगरी ओरछा में मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा हमारी पुरातन संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)