Ramdas Athawale on Congress Bharat Jodo Yatra: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने भोपाल में कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ने इस यात्रा को भारत 'तोड़ो' यात्रा (Bharat Todo Yatra) बताते हुए कहा कि इसके बाद कोई राजनीतिक लाभ नहीं होगा. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि कांग्रेस की इस यात्रा में कोई दम नहीं है.


केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि डॉ बीआर अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान ने देश के विभिन्न धर्मों, जातियों और भाषाओं को एकजुट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ इसे आगे बढ़ा रहे हैं. इसलिए जब तक पीएम मोदी हैं राहुल गांधी को इस यात्रा से राजनीतिक रूप से लाभ नहीं होगा. इसके साथ ही जब उनसे गोवा में कांग्रेस के विधायकों का बीजेपी में शामिल होने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह इसलिए हुआ क्योंकि राहुल गांधी का नेतृत्व पसंद नहीं है.


केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस पर साधा निशाना 


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कांग्रेस में कुछ नहीं बचा है. वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा दिया, बाकी लोग चले गए, क्योंकि वे राहुल गांधी के नेतृत्व से खुश नहीं हैं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अठावले ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध और भोपाल में 3 साल की बच्ची के साथ हुई रेप की घटना पर रोते हुए कहा कि दोषियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए. अठावले भोपाल में अपने मंत्रालय की दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करने आए. बता दें राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह कन्याकुमारी से 3,570 किलोमीटर की 'भारत जोड़ी यात्रा' शुरू की है.


MP News: विमान की सीटें निकाल कर चीतों के लिए तैयार किया गया स्पेशल प्लेन, सामने आया ये वीडियो


Ujjain Jail: कैदियों के बनाए प्रोडक्ट की बाजार में डिमांड, जेल प्रशासन मालामल, सजा दिया शोरूम