MP News: मध्य प्रदेश में स्थित भिंड जिले के ब्लाक शिक्षा अधिकारी सुदामा सिंह ने अपने ही ऑफिस में कार्यरत रमेश श्रीवास्तव को एक दिन का ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का दायित्व देकर उनसे दिनभर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कार्य कराया. जिस दौरान रमेश श्रीवास्तव ने भिंड के कई स्कूलों का निरीक्षण किया. साथ ही ऑफिस में साफ-सफाई और रंगाई पुताई लिए निर्देश पत्र निकाला. इसके अलावा रमेश श्रीवास्तव ने ऑफिस में धूम्रपान और तंबाकू निषेध के लिए भी पत्र जारी किया. वहीं रमेश श्रीवास्तव को एक दिन का ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का दायित्व मिलने पर लोगों को 2001 में आई अनिल कपूर की फिल्म नायक याद आ गई.
रमेश श्रीवास्तव ने सभी को किया धन्यवाद
वहीं एक दिन के बीईओ बनने पर रमेश श्रीवास्तव ने समस्त स्टॉफ का धन्यवाद अदा किया और साथ ही कहा कि उनके जीवन में यह सबसे खुशी का पल है. उनको एक दिन का बीईओ बनाया गया, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुदामा सिंह ने कहा कि एक दिन का पद भृत्य को देकर उनको सम्मान देने का प्रयास किया है. साथ ही शाम 5 बजे के बाद अपना पद छोड़ने पर स्टाफ कर्मचारियों ने गिफ्ट देकर उनका विदाई सम्मान भी किया.
रमेश श्रीवास्तव को एक दिन का ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनाने की पहल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुदामा सिंह भदौरिया ने की. भदौरिया ने अपने दफ्तर में कार्यरत भृत्य रमेश श्रीवास्तव को एक दिन (30 नवंबर 2022) का बीईओ के रूप में पदस्थ करने का आदेश जारी किया था. जिसमें श्रीवास को 30 नवंबर को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भिंड का चार्ज सौंपने की बात लिखी गई थी. हालांकि, उसमें स्पष्ट लिखा है कि इसमें उनके पास प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार नहीं रहेंगे, क्योंकि इसकी लंबी प्रक्रिया होती है. रमेश श्रीवास्तव को एक दिन का ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनाने का चारो तरफ चर्चा हो रही है.
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के महाकाल दर्शन पर MP की मंत्री बोलीं- 'आप मंदिरों में जाइए लेकिन...'