MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से अयोध्या के लिए पहली ट्रेन मंगलवार (13 फरवरी) को रवाना हो गई. इस आस्था स्पेशल ट्रेन में 1350 श्रद्धालु श्रीरामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं. इसमें जबलपुर से 1050 श्रद्धालु और बाकी 300 श्रद्धालु पिपरिया और इटारसी से सवार के हैं. इस आस्था ट्रेन को रवाना करने से एक दिन पूर्व रेलवे अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया.
स्टेशन पर साज-सज्जा के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे, जिसके चलते सोमवार को रेलवे अधिकारी सुरक्षा अधिकारियों के साथ स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए थे. बताया जाता है कि आस्था स्पेशल ट्रेन को लेकर रेलवे अधिकारियों द्वारा काफी गोपनीयता बरती जा रही है. यह ट्रेन नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, भोपाल, झांसी होते हुए जाएगी.
बताया जाता है कि आस्था स्पेशल ट्रेन 1213 किमी का सफर तय कर दूसरे दिन यानी बुधवार को दोपहर 12.55 बजे अयोध्या पहुंचेगी और वहां श्रद्धालुओं द्वारा रामलला के दर्शन के बाद वापसी में यह ट्रेन गुरुवार 15 फरवरी को सुबह 9.20 बजे रवाना होगी जो अगले दिन जबलपुर सुबह 7.40 बजे पहुंचेगी. रेलवे द्वारा ट्रेन को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. सोमवार से ही सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई थी.
बता दें कि देश के विभिन्न जगहों से श्रद्धालुओं अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी को भी कोई दिक्कत न हो.
ये भी पढें: CM मोहन यादव का ये बयान सपा और अखिलेश यादव को कर सकता है परेशान, जानें- क्या कहा?