Ramlala Pran Pratishtha: 'जिस राम लला की मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ, वो मूर्ति कहां है?' दिग्विजय सिंह का बड़ा सवाल
Digvijaya Singh News: राम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. इसके लिए चल रही तैयारियों के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है.
![Ramlala Pran Pratishtha: 'जिस राम लला की मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ, वो मूर्ति कहां है?' दिग्विजय सिंह का बड़ा सवाल Ramlala Pran Pratishtha Digvijaya Singh statement on statue of Ram Lalla Ram Mandir Opening IN Ayodhya Ramlala Pran Pratishtha: 'जिस राम लला की मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ, वो मूर्ति कहां है?' दिग्विजय सिंह का बड़ा सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/5b6a9bea43736635083b90b9e20499b31704271391811340_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Opening: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. रामलला की मूर्ति को लेकर चर्चा तेज है. इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. अयोध्या राम मंदिर पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "...जिस राम लला की मूर्ति पर सारा झगड़ा हुआ, वो मूर्ति कहां है? वो मूर्ति स्थापित क्यों नहीं हुई?... नई मूर्ति की आवश्यकता क्या पड़ी?"
क्या कांग्रेस नेता सिंह को 22 जनवरी को आयोजित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिला है? इस सवाल का सीधा जवाब ना देकर उन्होंने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘मुझे भगवान राम के दर्शन के लिए किसी के न्योते की जरूरत नहीं है. भगवान राम हमारे हृदय में हैं.'
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. इस बीच राम मंदिर ट्रस्ट ने मंगलवार को कहा था कि पिछले कुछ महीनों में रामलला की जो तीन प्रतिमाएं तराशी गई हैं उनमें से किस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में की जाएगी, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
उन्होंने दावा किया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के प्रति जनता में धीरे-धीरे अविश्वास बढ़ता जा रहा है और ईवीएम के सॉफ्टवेयर और चिप तकनीक को लेकर उठ रहे सवालों पर चुनाव आयोग के रवैये से शंकाओं में इजाफा हो रहा है. सिंह ने कहा कि ईवीएम के मुद्दे पर मुलाकात के लिए चुनाव आयोग विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं को पिछले छह महीने से समय नहीं दे रहा है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि बड़ी तादाद में विपक्षी सांसदों को संसद से इस ‘‘कसूर’’ के लिए निलंबित कर दिया गया कि उन्होंने संसद की सुरक्षा में चूक की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह से सदन में बयान देने की मांग की थी.
उन्होंने कहा,‘‘हमें संसद से निलंबित कर दिया गया और महत्वपूर्ण विधेयक बिना चर्चा के पारित कर दिए गए.’’ सिंह ने कहा कि अगर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार का यही रवैया रहा, तो आम लोगों का लोकतंत्र के प्रति विश्वास धीरे-धीरे उठता चला जाएगा. उन्होंने कहा,‘‘अगर लोकतंत्र के प्रति विश्वास उठता है, तो फिर क्या होगा…क्रांति का रास्ता कोई रोक नहीं सकता.’’
सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता पूछते हैं कि अगर ईवीएम में गड़बड़ है, तो कांग्रेस कर्नाटक और तेलंगाना के पिछले विधानसभा चुनाव कैसे जीत गई? उन्होंने इस सवाल का खुद जवाब देते हुए कहा,‘‘अगर गुप्त रूप से चोरी करने वाला कोई व्यक्ति सारा माल उठाकर ले जाएगा, तो पकड़ा जाएगा. इसलिए वह धीरे-धीरे चोरी करता है. यह चोरी 2012 के गुजरात विधानसभा चुनावों के बाद शुरू हुई.’’
अबकी बार 400 पार’’ के नारे पर कटाक्ष
सिंह ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘‘अबकी बार 400 पार’’ के नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा,‘‘इसके अगले आम चुनाव में बीजेपी लोकसभा की सभी 542 सीट जीतने का नारा देगी.’’ उन्होंने बीजेपी पर मध्यप्रदेश में प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग, मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े जाने और फर्जी मतदान के आरोप लगाए. सिंह ने दावा किया कि बीजेपी सूबे में गत नवंबर के दौरान संपन्न विधानसभा चुनाव हार रही थी और तमाम चुनावी सर्वेक्षण कांग्रेस के पक्ष में थे. सिंह ने ईवीएम पर संदेह जताते हुए कहा,‘‘..लेकिन चुनाव परिणाम इसके ठीक उलट आए.’’
ये भी पढ़ें: MP News: 'पिछली सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी', मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा वादा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)