Ramlala Pran Pratishtha: मध्य प्रदेश में सोमवार को सभी स्लॉटर हाउस और मांस-मछली की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए मध्य प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.
Madhya Pradesh News: अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में जोर-शोर से तैयारी की गई है, इसे लेकर एमपी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां पहले से स्वच्छता अभियान जारी है, इस बीच 22 जनवरी के लिए एक और आदेश जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश में सोमवार 22 जनवरी को स्लॉटर हाउस यानि पशुवध गृह बंद रहेंगे. चूंकि इस दिन अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है.
नगरीय विकास विभाग ने प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 22 जनवरी को सभी पशुवध गृह, मांस-मछली की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी कर आयुक्त नगर पालिक निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद और नगर परिषद को निर्देश जारी किये हैं.
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान मंदिर परिसरों में स्वच्छता कार्यक्रम में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वच्छता अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश स्थानीय निकायों के अधिकारियों को दिये हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: MP से तस्करी कर लाते थे अवैध हथियार, फिर राजस्थान में करते थे सप्लाई, बाड़मेर पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचा