MP By Election 2024: मध्य प्रदेश की विजयपुरी और बुधनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी है. विजयपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत गुरुवार (24 अक्टूबर) को नामांकन फार्म जमा करेंगे, जबकि बुधनी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव शुक्रवार (25 अक्टूबर) को अपना नामांकन फार्म जमा करेंगे. बता दें विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट होने वाले उपचुनाव को लेकर 18 अक्टूबर से नामांकन फार्म जमा करने का सिलसिला जारी है.


नामांकन जमा करने की प्रक्रिया को पांच दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक दोनों ही सीटों पर एक-एक नामांकन फार्म जमा हुआ है. अब तक दोनों ही दलों से बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फार्म जमा नहीं किए हैं. नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है, जबकि 30 अक्टूबर तक नाम वापसी हो सकेगी. 13 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को परिणाम आएंगे.


रामनिास रावत जमा करेंगे नामांकन


विजयपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाए गए वन मंत्री रामनिवास रावत गुरुवार (24 अक्टूबर) को अपना नामांकन फार्म जमा करेंगे. उनके नामांकन दाखिल करते समय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मुरैना-श्योपुर लोकसभा सांसद शिवमंगल सिंह सहित अनेक नेता मौजूद रहेंगे. इस दौरान विजयपुर में नामांकन रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया जाएगा.


बुधनी में यह जनप्रतिनिधि होंगे शामिल


सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव शुक्रवार (25 अक्टूबर) को अपना नामांकन फार्म जमा करेंगे. बुधनी विधानसभा सीट से बीते 17 सालों से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विधायक रहे, लेकिन उनके संसदीय चुनाव जीतने के बाद यह सीट रिक्त है.


बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव  के नामांकन जमा करने के दौरान सीएम डॉ. माहन यादव, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अनेक नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन जमा करने के लिए नामांकन रैली भी निकाली जाएगी.


यह भी पढ़ें: उपचुनाव के बीच विजयपुर कांग्रेस उम्मीदवार को जान को खतरा! पार्टी ने मांगी सुरक्षा