Randeep Surjewala Counter Attack On CM Shivraj Singh Chouhan: जन आक्रोश यात्रा (Jan Akrosh Yatra) पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बयान के बाद रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने उन पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले ही सीएम शिवराज का मानसिक संतुलन गड़बड़ हो गया है. यात्रा शुरू तो होने दीजिए बहुत कुछ बदल जाएगा.


दरअसल, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की भोपाल में होने वाली यात्रा के रद्द होने पर सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, 'जनता का आक्रोश देखकर उन्होंने इंडिया गठबंधन की रैली रद्द की. लोग 'सनातन धर्म' के अपमान से आक्रोशित हैं.'


सीएम शिवराज ने क्या था
सीएम शिवराज ने कहा था कि इस पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुप हैं, कमलनाथ (Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) भी कुछ नहीं बोल रहे हैं. इसी डर से उन्होंने रैली रद्द कर दी. उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर से प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है. कांग्रेस ने इस जन आक्रोश यात्रा के लिए विशेष रथ तैयार करवाए हैं. इन रथों पर यात्रा से पहले सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कमलनाथ समेत अन्य दिग्गज नेताओं के फोटो लगेंगे.


सात स्थानों से शुरू होगी जन आक्रोश यात्रा
बता दें कि कांग्रेस अपनी इस आक्रोश यात्रा के दौरान शिवराज सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों, घोटालों के बारे में जनता को बताएगी. साथ ही पार्टी शिवराज सरकार के कथित 50 फीसदी कमीशन की जानकारी भी जनता तक पहुंचाएगी. गौरतलब है कि बीजेपी ने प्रदेश में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा पांच स्थानों से शुरू की थी. वहीं कांग्रेस अपनी जन आक्रोश यात्रा सात स्थानों से शुरू करने जा रही है. इनमें मंदसौर, श्योपुर, छतरपुर, सिंगरौली, रीवा, हरदा और बुरहानपुर शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें: MP Election: 'इंडिया गठबंधन कहता है सनातन धर्म को खत्म कर दो', CM शिवराज ने सोनिया-राहुल गांधी से मांगा जवाब