Rani Durgavati University News: मध्य प्रदेश के जबलपुर का रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी (Rani Durgavati University Jabalpur) नए शैक्षणिक सत्र (2024-2025) से स्टूडेंट्स के लिए आठ नए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है.इनमें पार्ट टाइम एमबीए के अलावा बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग और बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइनर के वोकेशनल कोर्स भी शामिल है.नए पाठ्यक्रमों में पहले राउंड की प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.


रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने एबीपी लाइव को बताया कि नए पाठ्यक्रमों में 40 से 60 सीटें रखी जा रही है.इनमें से अधिकांश कोर्स जॉब ओरिएंटेड है.नई शिक्षा नीति वाले पाठ्यक्रमों में 1 साल का कोर्स करने पर सर्टिफिकेट, 2 साल का कोर्स करने पर डिप्लोमा, 3 साल का कोर्स करने पर डिग्री और 4 साल का कोर्स करने पर ऑनर्स की डिग्री प्रदान की जाएगी.


कुछ नए अंडरग्रैजुएट कोर्स करने जा रहा है शुरू
बता दे कि, रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में अभी अधिकांश कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट और उससे ऊपर के हैं.पिछले सालों में अंडर ग्रेजुएट के केवल बीए मास कम्युनिकेशन, बीए एलएलबी, बी. फार्मा और बीपीएड के डिग्री कोर्स ही रानी दुर्गावती विद्यालय में चलाए जा रहे थे. शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से यूनिवर्सिटी कुछ नए अंडरग्रैजुएट कोर्स शुरू करने जा रहा है.


रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के नए पाठ्यक्रम


बी.एस.सी.(एनईपी)
बी.कॉम (एनईपी)
एमबीए (एक्सक्यूटिव)
बीएसडब्ल्यू (सामाजिक कार्य स्नातक)
बी.ए. इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
एम.ए. इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग (वोकेशनल)
बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइनर (वोकेशनल)


पोस्ट ग्रेजुएट का कोर्स होगा 1 साल का
यूनिवर्सिटी के नई शिक्षा नीति के तहत बीएससी और बीकॉम के अंदर ग्रेजुएट प्रोग्राम 4 साल के होंगे.'इसमें भी एक साल पढ़ाई करने वाले को सर्टिफिकेट, 2 साल की पढ़ाई करने वाले को डिप्लोमा, 3 साल की पढ़ाई करने वाले को डिग्री और 4 साल की पढ़ाई करने वाले को ऑनर्स की डिग्री दी जाएगी. ऑनर्स की डिग्री हासिल करने स्टूडेंट्स को एमएससी या एमकॉम का पोस्ट ग्रेजुएट का कोर्स 1 साल का ही होगा.


यूजी प्रोग्राम के लिए एडमिशन हो चुका है शुरू
इसी तरह यूनिवर्सिटी बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (3 साल) और एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (2 साल) का कोर्स भी शुरू कर रहा है.जॉब में रहते हुए पार्ट टाइम एमबीए करने वालों के लिए भी यूनिवर्सिटी ने एक नया प्रोग्राम शुरू किया है. एमबीए (एक्सक्यूटिव) का एक साल का कोर्स होगा, जिसकी क्लास वीकेंड पर शनिवार और रविवार को लगेगी. इस कोर्स के लिए 3 साल का सरकारी या प्राइवेट जॉब का अनुभव अनिवार्य होगा. इसी तरह 3 साल के बैचलर ऑफ सोशल वर्क के यूजी प्रोग्राम के लिए भी एडमिशन शुरू हो चुका है.


जॉब ओरिएंटेड दो नए वोकेशनल प्रोग्राम भी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में डिजाइन किए हैं. किसी स्ट्रीम सरिता में हायर सेकेंडरी पास करने वाले स्टूडेंट्स रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग और बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइनिंग के 3 साल के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में इनरोल हो सकते हैं.


कुलसचिव डॉ दीपेश मिश्रा के मुताबिक सभी कोर्सों में पहले दौर के प्रवेश की प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो चुकी है.यह जून फर्स्ट वीक तक चलेगी और उसके बाद जून सेकंड वीक में दूसरे दौर के एडमिशन के लिए सूची जारी की जाएगी.डॉ. मिश्रा का कहना है कि सभी नए कोर्स स्टूडेंट्स के लिए बेहद उपयोगी हैं. फिलहाल इनमें 40 से 60 सीटें रखी गई है और आवश्यकता पड़ने पर इन्हें बढ़ाया भी जा सकता है.


ये भी पढ़ें: MP Heatwave: नौतपा की गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, 31 मई तक इन 18 जिलों में लू का रेड अलर्ट