Rani Kamlapati Railway Station: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जारी हुआ पहला टिकट, Indian Railway ने दी बधाई
Rani Kamlapati Railway Station: भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया है. वहीं आज इससे पहला टिकट जारी कर दिया गया है.
MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भोपाल के पुनर्विकसित किए गए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया था. वहीं अब रानी कमलापति स्टेशन से पहला टिकट जारी कर दिया गया है. पहला टिकट जारी होने के बाद भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर बधाई दी है. इस स्टेशन का नाम हबीबगंज से बदलकर रानी कमलापति कर दिया गया है.
वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से है लैस
इस रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया गया है और यह देखने में किसी एयरपोर्ट की तरह नजर आता है. इस स्टेशन का नाम पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन था, जिसे बदलकर रानी कमलापति के नाम पर रखा गया हइस रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया गया है और यह देखने में किसी एयरपोर्ट की तरह नजर आता है. इस स्टेशन का नाम पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन था, जिसे बदलकर रानी कमलापति के नाम पर रखा गया है.
शिवराज सरकार ने किया था अनुरोध
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘रानी कमलापति’ स्टेशन करने का ऐलान किया था. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर आधुनिक सुविधाओं से लैस किए गए हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए अनुरोध किया था और कहा था कि इससे गोंड शासक की विधवा रानी कमलापति की विरासत और बहादुरी का सम्मान होगा. गोंड समुदाय भारत में आदिवासियों को सबसे बड़ा समुदाय है.
ये भी पढ़ें
Delhi: दिल्ली सरकार एक महीने के लिए किराए पर लेगी 1000 बसें, प्रदूषण को लेकर लिया बड़ा फैसला
Delhi Liquor Shop: दिल्ली में खुल गई 850 नई प्राइवेट शराब की दुकानें, जानें क्या है समय और सुविधाएं?