MP News: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को लेकर हो रहे विवाद पर बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भी बयान आया है. इंडियाज गॉट लेटेंट शो और उसके कंटेंट को लेकर हो रहे विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ''लोगों से कहेंगे कि सबक सिखाना चाहिए कि इनको माफ नहीं, हृदय से साफ करना चाहिए.''


धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो भी खिलवाड़ कर रहे हैं ये देशद्रोही हैं. इन पर सरकार कानूनी शिकंजा कस रही है. हमें इंतजार करना चाहिए कि व्यक्ति की तह क्या है, हकीकत क्या है, उसके बाद ही भरोसा करना चाहिए. हकीकत जानने के बाद ही भरोसा करना चाहिए. यह घोर निंदनीय है. लोगों से कहेंगे कि सबक सिखाना चाहिए कि इनको माफ नहीं हृदय से साफ करना है.''


रणवीर इलाहाबादिया विवाद संसद में भी गूंजा


समय रैना द्वारा संचालित शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर देश में बवाल मचा हुआ है. यह मामला संसद तक पहुंच गया है. शिवसेना के सांसद ने इस मुद्दे पर संसद में अपनी बात रखी. इस मुद्दे पर सभी पार्टियां एकजुट भी नजर आ रही हैं. रणवीर इलाहाबादिया एक फेमस पॉडकास्टर हैं और आध्यात्म और धर्म पर भी कंटेंट बनाते हैं. ऐसे में उनके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से लोगों में काफी नाराजगी है.


23 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंचेंगे पीएम मोदी


उधर, बागेश्वर धाम में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी धीरेंद्र शास्त्री ने जानकारी दी. बताया जा रहा है कि 26 फरवरी को 251 कन्याओं के विवाह का महोत्सव होगी जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी. इसके अलावा 200 करोड़ रुपये की लागत से बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल बनेगा. ऐसी जानकारी है कि इस अस्पताल का भूमि पूजन 23 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इससे पहले बीजेपी के खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने बागेश्वर धाम पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है.


ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में वैलेंटाइंस डे पर शिवसैनिक करेंगे गुंडागर्दी? लाठी-डंडों के साथ हैं तैयार