Jabalpur District Court Suicide Attempt: जबलपुर में एक रेप पीड़िता ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में नींद की गोलियाँ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस के मुताबिक रेप पीड़िता अपना बयान दर्ज कराने के लिए अदालत पहुंची थी. जहां आरोपी के परिजन उस पर बयान बदलने के लिए धमकी देकर दबाव डाल रहे थे. जिसके बाद उसने यह कदम उठाया. फिलहाल पीड़िता को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

घटना की जांच कर रही पुलिस अधिकारी भावना तिवारी के मुताबिक रेप पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि जिस युवक के खिलाफ उसने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था, उसके परिवार के लोग और साथी बयान बदलने के लिए उसे लगातार धमकी दे रहे थे.

पुलिस सूत्रों के अनुसार अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता की मुलाकात कुछ महीने पहले नसीम अहमद नामक युवक से हुई थी जिसने खुद को अंकित बताकर उससे दोस्ती बनाई थी.दोनों की दोस्ती कुछ समय बाद प्यार में बदल गई. इस दौरान युवक ने कई बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. जब युवती को पता चला कि उसका प्रेमी दूसरे धर्म का है और उसके साथ हिन्दू होने का नाटक करके रिश्ता जोड़ा था तो उसने प्रेमी के खिलाफ अधारताल थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी. अधारताल पुलिस ने बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया.

युवती ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि आरोपी युवक नसीम को जेल से बाहर निकालने के लिए उसके परिजन पीड़िता पर बयान बदलने के लिए दबाव बना रहे हैं. गुरुवार को भी जब पीड़िता पेशी पर जिला कोर्ट पहुंची आरोपी के परिजनों ने बयान बदलने के लिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया जिसके बाद पीड़ित युवती ने कोर्ट परिसर में ही जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. जिसके तत्काल बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. बहरहाल ओमती थाना की पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर पीड़िता का बयान लिया. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.


यह भी पढ़ें-


Farm Laws Repeal: मोदी सरकार ने वापस लिए तीनों कृषि कानून, JMM बोली- संघर्ष की हुई जीत


संयुक्त किसान मोर्चा ने बुलाई बैठक, आंदोलन जारी रहने के संकेत मिले, एमएसपी पर कानून की मांग बाकी