Indore News: शादी का झांसा देकर विधवा से दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानिए पूरा मामला
MP News : राजेंद्र नगर के थाना प्रभारी मनीष डावर के मुताबिक पीड़ित विधवा की शिकायत पर संजू तंवर के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
![Indore News: शादी का झांसा देकर विधवा से दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानिए पूरा मामला rape with Widow on pretext of marriage Police file FIR ANN Indore News: शादी का झांसा देकर विधवा से दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानिए पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/09/bc79b162e35a8b726480ac12e9f1276d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंदौर: शहर में यूं तो अपराध कम होते दिखाई नहीं दे रहे हैं, दुष्कर्म की घटनाएं भी लगातार सामने आती रहती हैं. फिर दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. इस मामले में तीन बच्चों की विधवा मां के साथ गैरेज संचालक ने शादी का झांसा और नौकरी दिलाने का लालच देकर दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.
विधवा ने क्या आरोप लगाए हैं
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना छेत्र में रहने वाली एक 35 साल की विधवा महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि 2021 में उसके पति की बीमारी से मौत हो गई थी. इसके बाद उसकी माली हालत खराब हो गई थी. महिला के तीन बच्चे हैं. उन्हें पालने के लिए महिला काम ढूंढ रही थी. इस दौरान उसकी मुलाकात संजू तंवर नाम के एक व्यक्ति से हुई. वह गैरेज चलाता है.
क्या है पूरा मामला
अरोपी संजू तंवर ने महिला को काम दिलवाने का आश्वासन दिया. उसने महिला से उसका मोबाइल नंबर ले लिया फिर. एक दिन शाम को संजू ने महिला को कॉल किया और बोला कि काम के सिलसिले में बात करना है. मैं आपको लेने आपके घर आ रहा हूं. इसके बाद वो महिला के घर पहुंचा. महिला संजू के साथ उसकी कार में बैठ गई. संजू महिला को अपने घर ले गया. वहां उसने बताया कि उसकी बीवी उसे छोड़कर चली गई है. आप मुझे बहुत अच्छी लगती हो और मैं आपसे शादी करूंगा. महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर संजू ने उसके साथ बार दुष्कर्म किया. महिला का आरोप है कि संजू अब शादी करने से भी इनकार कर रहा है.
राजेंद्र नगर के थाना प्रभारी मनीष डावर के मुताबिक पीड़ित विधवा की शिकायत पर संजू तंवर के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)