MP Politics: आज भोपाल आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, सिंधी समाज के सम्मेलन को संबोधित करेंगे
MP News: सिंधी समाज के सम्मेलन में देश-दुनिया के सिंधी समाज के लोग जमा होंगे. इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, सिंधी समाज के चार बड़े संत औऱ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.
![MP Politics: आज भोपाल आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, सिंधी समाज के सम्मेलन को संबोधित करेंगे rashtriya swayamsevak sangh chief Mohan Bhagwat will Address a gathering of Sidhi Community in Bhopal MP Today ANN MP Politics: आज भोपाल आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, सिंधी समाज के सम्मेलन को संबोधित करेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/31/15d7b6f30419a6b082eda6018636315f1680245308095271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का आगमन हो रहा है. संघ प्रमुख भागवत सिंधी समाज के समागम में शामिल होंगे.भागवत दोपहर दो बजे आएंगे.इस आयोजन में सिंधी समाज के करीब एक लाख लोगों को संघ प्रमुख मोहन भागवत संबोधित करेंगे.बता दें कि सिंधी समाज के लोग इतनी बड़ी तादाद में पहली बार राजधानी भोपाल (Bhopal) में जमा हो रहे हैं. इस आयोजन में पाकिस्तान, दुबई, अमेरिका सहित अनेक देशों से सिंधी समाज के लोग आ रहे हैं.
शहीद हेमू कलाणी का जन्मशती वर्ष
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत 31 मार्च को राजधानी भोपाल आ रहे हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत सिंधि समाज के एक सम्मेलन में शामिल होंगे.यह सम्मेलन शहीद हेमू कलाणी के जन्मशती वर्ष केउपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है.इसका आयोजन भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर किया जाएगा. इसे भारतीय सिंधु सभा और देश भर की सिंधी पंचायतों ने मिलकर किया है.
सिंधी समाज के इस सम्मेलन में देश-दुनिया के सिंधी समाज के लोग जमा होंगे. इस आयोजन में संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा सिंधी समाज के चार बड़े संतों के साथ ही मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. इस सम्मेलन में पाकिस्तान, दुबई, अमेरिका सहित अन्य देशों से सिंधी समाज के लोग शामिल होने के लिए आ रहे हैं.
सिंधी समाज लगाएगा प्रदर्शनी
भेल मैदान पर आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.इस प्रदर्शनी में भारत-पाक बंटवारे के दर्द भी दिखाया जाएगा.इस प्रदर्शनी में यह दिखाया जाएगा कि कैसे बंटवारे के दौरान लोग अपने और अपनी जन्मभूमि से दूर हुए थे.इसके अलावा यहां अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान की गाथा भी दिखाई जाएगी. इसप्रदर्शनी में सिंधी समाज के खानपान, पहनावे, गीत, संगीत को भी दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)