Ratan Tata Death News: देश और दुनिया के सबसे मशहूर अरबपति कारोबारी रतन टाटा इस दुनिया में नहीं रहे. पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे 86 वर्षीय रतन टाटा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांसे ली. रतन टाटा के निधन पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश और दुनिया की कई हस्तियों ने शोक जताया है. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.


सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा, "देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा जी का निधन न केवल उद्योग जगत के लिए बल्कि सभी भारतीयों के लिए एक अपूरणीय क्षति है. आज देश ने न केवल एक महान उद्योगपति बल्कि राष्ट्रसेवा और मानवता के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले अत्यंत संवेदनशील इंसान को खो दिया है."






उन्होंने कहा, "उनके जाने से न केवल भारत बल्कि विश्व उद्योग जगत में भी एक शून्यता सदैव बनी रहेगी. देश के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा. मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और प्रत्येक शोकाकुल व्यक्ति को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें."


शिवराज सिंह ने जताया दुख
मशहूर कारोबारी रतन टाटा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज मां भारती ने रतन टाटा जी के रूप में अपना एक महान सपूत खो दिया है. इस दु:खद समाचार से हृदय द्रवित है, मन उदास है. रतन जी देश के 'रत्न' थे."





शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, "उन्होंने भारतीय उद्योग जगत को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया. वह देश के विकास के लिए सदैव समर्पित रहे और समाज में बेहतर बदलाव के लिए कई अभूतपूर्व कार्य किए. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. वह सदैव हमारी यादों में रहेंगे. ॐ शांति!"


देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा के निधन की खबर जैसे सामने आई वैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से मध्य प्रदेश के नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने का क्रम शुरू हो गया. 


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित कांग्रेस के नेताओं ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की है. 


मध्य प्रदेश से भी गहरा नाता रहा


उद्योगपति रतन टाटा का मध्य प्रदेश आना कम हुआ है मगर मध्य प्रदेश से उनका गहरा नाता बताया जाता है. मध्य प्रदेश के कई इलाकों में टाटा ने उद्योगों का विस्तार किया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में भी टाटा ग्रुप में मध्य प्रदेश में बड़ा निवेश करने का वादा भी किया था. मध्य प्रदेश के हर औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े कार्यक्रम टाटा ग्रुप के प्रतिनिधि हमेशा शामिल होते आए हैं. 



'मोहन तुम राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाओ, हम...', सीएम से बोले शिवराज सिंह चौहान