Ratlam Road Accident News: मध्य प्रदश के रतलाम में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में 11 लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पूरे हादसे को लेकर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का अपराध दर्ज कर लिया है. रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि रतलाम के समीप हाईवे पर सातरुंडा इलाके में एक ट्रक अचानक बेकाबू हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज गति से हाईवे पर दौड़ रहे ट्रक का टायर फट गया, जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर लोगों की भीड़ में घुस गया.
ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया
सातरुंडा इलाके के आसपास काफी संख्या में गांव लगते हैं. यहां हाईवे पर सभी यात्री बस रूकती है, इसलिए लोगों की काफी भीड़ बनी रहती है. कई लोग सड़क किनारे डिवाइडर पर खड़े थे. इस दौरान ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया. इस हादसे में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोगों को चोट आई है. इसमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया. इस घटना के बाद रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.
धमाके की आवाज के बाद पसर गया सन्नाटा
सातरुंडा के समीप रहने वाले प्रभु लाल ने बताया कि जब ट्रक सड़क किनारे डिवाइडर की ओर आकर लोगों की भीड़ में घुसी उसी समय जोरदार धमाके की आवाज हुई. लोग पूरा घटनाक्रम समझ पाते, इसके पहले चारों तरफ सन्नाटा पसर गया. इसके बाद लोगों की भीड़ ने हताहत लोगों को संभाला और अस्पताल के लिए रवाना किया. लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ.
Ujjain NEWS: विनोद मिल की चॉल को हटाने की कार्रवाई शुरू, सड़क पर आया 160 परिवारों का सामान