Ratlam: रतलाम में लंबे समय के बाद फिर कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, गर्भवती महिला हुई पॉजिटिव
Ratlam News: रतलाम के सैलाना में एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव केस मिलने के बाद लोगों में दहशत है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसे सामान्य बात बता रहे हैं.
Ratlam Corona News: लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर कोरोना के पॉजिटिव मरीज निकलने से दहशत बढ़ रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसे सामान्य बात बता रहे हैं. जहां भी कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं वहां कांटेक्ट हिस्ट्री पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. रतलाम जिले के सैलाना में एक गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया. यह टेस्ट पॉजिटिव आया.
जैसे ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई वैसे ही दहशत का माहौल निर्मित हो गया. स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने महिला की कांटेक्ट हिस्ट्री जानने के बाद सभी संबंधित लोगों के सैंपल ले लिए हैं. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
किये जा रहे रैंडम टेस्ट
बताया जाता है कि गर्भवती महिला की हालत सामान्य है. अधिकारियों का यह भी कहना है कि जिले में अभी भी रेंडमली टेस्ट किए जा रहे हैं. इसी के तहत यह पॉजिटिव मामला सामने आया है. रतलाम में 14 मार्च के बाद अभी तक एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया था. उज्जैन में भी फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जीरो आ रही है. इसी तरीके से शाजापुर, नीमच, मंदसौर, देवास में भी कोरोना पॉजिटिव के मामले शून्य आ रहे हैं.
अभी और भी सतर्क रहने की जरूरत
कोविड स्पेशलिस्ट डॉक्टर रोनक एलची के मुताबिक अभी भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में इक्का-दुक्का मामले सामने आ रहे हैं. इन मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए. वर्तमान समय में भी लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जरूरत है ताकि निकट भविष्य में संक्रमण को पूरी तरह खत्म किया जा सके. आमतौर पर गर्मी के दिनों में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ जाते हैं लेकिन अभी पॉजिटिव मामले ना के बराबर हैं.
ये भी पढ़ें
MP: हाईकोर्ट ने MPPSC-2019 के प्री और मेंस का रिजल्ट किया निरस्त, जानें- अब क्या कहते हैं एक्सपर्ट