Ratlam National Bodybuilding Competition News: मध्य प्रदेश के रतलाम में हनुमान प्रतिमा के सामने महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव है. लिहाजा, भगवा और हिन्दुत्व की अलमबरदार बीजेपी के शासन में ये हरकत होने पर कांग्रेस ने आक्रामक रुख इख्तियार कर लिया है. कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लगातार राजनीतिक रंग देने में जुटी है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आह्वान पर कांग्रेसी इस घटना के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया है


इसलिए हो रहा है विरोध


गौरतलब है कि रतलाम में आयोजित राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में महिला बॉडी बिल्डर्स ने भी हनुमान प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन को कांग्रेस अश्लील बताते हुए विरोध कर रही है. बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल और विधायक चेतन कश्यप भी आयोजन समिति में शामिल थे. यही वजह है कि कांग्रेस नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि बजरंगबली का अपमान हुआ है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं और आम लोगों से अपील की है कि वे होलिका दहन के साथ शहर और गांव में हनुमान चालीसा का पाठ करें. 


सोशल मीडिया पर भी आलोचना


सोशल मीडिया पर महिला बॉडी बिल्डिंग को लेकर जहां कांग्रेस निशाना साध रही है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के समर्थक विरोध को अनुचित बता रहे हैं. लेखक मुस्तफा आरिफ ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि "बेशर्म" रंग का विरोध करने वाले इस प्रकार की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता करवा रहे हैं. यह बहुत ही दुखद है. दूसरी तरफ समर्थक दिनेश सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप कपड़े पहन कर नहीं होती है. खिलाड़ी को खेल भावना से देखना चाहिए. विरोध केवल राजनीति करने के लिए हो रहा है.


ये भी पढ़ें- Ratlam: बजरंगबली के सामने महिला बॉडी बिल्डर्स की पोशाक पर सियासत, कांग्रेस ने किया 'गंगा जल' का छिड़काव