Ratlam: दिग्विजय सिंह बोले- '2023 का चुनाव कांग्रेस का आखिरी चुनाव, बाद में मौका नहीं देगी जनता', जानें और क्या कहा?
रतलाम के स्थानीय सर्किट हाउस में कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा में दिग्विजय सिंह ने कहा ''2023 का चुनाव कांग्रेस का आखिरी चुनाव होगा. बाद में जनता मौका नहीं देगी''.
Ratlam News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा में बड़ा बयान दे डाला है. उनका यह बयान कुछ मीडियाकर्मियों द्वारा रिकॉर्ड कर लिया गया. जिस पर वे भड़क गये. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि 2023 में होने वाला विधानसभा चुनाव कांग्रेस का आखिरी चुनाव साबित हो सकता है. इसके बाद जनता कांग्रेस को मौका नहीं देगी. यह बात दिग्विजय सिंह ने शनिवार को रतलाम के स्थानीय सर्किट हाउस में जावरा के कांग्रेस नेताओं से अनौपचारिक चर्चा करते हुए कहीं.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल सिंह अपने रतलाम प्रवास के दौरान जब सर्किट हाउस पहुंचे तो उनसे मिलने के लिए जावरा से कांग्रेस के विभिन्न गुटों के नेता आए थे. अलग-अलग गुटों के नेता दिग्विजय सिंह ने अलग-अलग मिलना चाहते थे, लेकिन सिंह ने सभी को एक साथ मिलने बुलाया. दिग्विजय सिंह ने जावरा के इन कांग्रेस नेताओं से चर्चा करते हुए कहा कि आप लोग एक दूसरे के साथ आने को तैयार नहीं, एक दूसरे से बात करने को तैयार नहीं. उन्होंने कहा कि अगर सब लोग मिलकर चुनाव नहीं लड़े तो याद रखिए कि 2023 का चुनाव कांग्रेस का आखिरी चुनाव साबित होगा. इसके बाद जनता कांग्रेस को मौका नहीं देगी.
दिग्विजय सिंह की कार्यकर्ताओं की यह अनौपचारिक चर्चा कुछ मीडियाकर्मियों ने रिकॉर्ड कर ली. जैसे ही सिंह के ध्यान में यह बात आई वे भड़क गए. यह पूरा वाकया भी रिकॉर्ड हो गया.
इसे भी पढ़ें:
MP News: कांग्रेस ने रीवा में निकाली जनाक्रोश रैली, कमल नाथ ने PM Modi पर कसा तंज, कही ये बात
MP News: बोर्ड परीक्षा में कुछ बच्चों के एडमिट कार्ड नहीं जारी होने पर भड़के कलेक्टर, दिए ये निर्देश