Ratlam News: आरोप: कांग्रेस विधायक ने लुटवा दिया यूरिया का गोदाम, शटर उंचा कर किसानों से बोले- जितना चाहिए, ले जाओ, FIR दर्ज
MP News: कलेक्टर ने कहा, किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. गोदाम पर मौजूद अधिकारी की ओर से शिकायत आई है.एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है.
![Ratlam News: आरोप: कांग्रेस विधायक ने लुटवा दिया यूरिया का गोदाम, शटर उंचा कर किसानों से बोले- जितना चाहिए, ले जाओ, FIR दर्ज Ratlam Congress MLA Manoj Chawla Asked Farmers to loot urea from warehouse DM registered FIR MP Politics ANN Ratlam News: आरोप: कांग्रेस विधायक ने लुटवा दिया यूरिया का गोदाम, शटर उंचा कर किसानों से बोले- जितना चाहिए, ले जाओ, FIR दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/11/8bb7992bdd48399ca0112b9c3a1000111668133756809486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में यूरिया संकट को लेकर अब राजनीति भी गरमा गई है. बताया जा रहा है कि एमपी के रतलाम (Ratlam) जिले के आलोट में कांग्रेस विधायक मनोज चावला (Congress MLA Manoj Chawla) ने विपणन संघ के गोदाम को लुटवा दिया. यहां से किसान यूरिया की कई बोरियां लूटकर ले गए. आरोप है कि कांग्रेस विधायक की मौजूदगी में यह घटनाक्रम हुआ. इस मामले में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर रतलाम पुलिस (Ratlam Police) ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई के लिए सबूत जुटाना शुरू कर दिए हैं. वहीं, कलेक्टर ने एफआईआर (FIR) दर्ज करवाने की भी बात कही है.
गोदाम से मुफ्त में ले गए यूरिया
मध्य प्रदेश के कई जिलों से यूरिया के किल्लत की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं, अब यूरिया की कमी ने राजनीतिक रंग ले लिया है. आरोप है कि गुरुवार को रतलाम जिले के आलोट में कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने विपणन संघ के गोदाम का शटर ऊंचा कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों को आवश्यकतानुसार यूरिया की बोरियां ले जाने को कहा. इस दौरान कई किसान निशुल्क ही बोरियां ले गए. इस घटना की जानकारी जब रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को लगी तो वे एसपी अभिषेक तिवारी के साथ आलोट पहुंचे. विधायक का आरोप है कि किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है, जिसके चलते कई किसान रोज उनके पास शिकायत लेकर आ रहे थे.
जब उन्होंने विपणन संघ के गोदाम पर जाकर मौके पर मौजूद अधिकारी से यूरिया की उपलब्धता के बारे में पूछा तो अधिकारी ने यूरिया उपलब्ध होने की बात कही लेकिन किसानों को वितरण नहीं हो पा रहा था. इसी के चलते उन्होंने किसानों को यूरिया उपलब्ध कराई है. दूसरी तरफ रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मुताबिक अभी तक रतलाम जिले में 18,000 मीट्रिक टन यूरिया वितरित किया जा चुका है. इसके अलावा 4000 मीट्रिक टन रतलाम जिले की 100 सोसाइटी के अलावा अलग-अलग स्थानों पर उपलब्ध है लेकिन विधायक मनोज चावला ने राजनीतिक माइलेज लेने के लिए यह पूरा ड्रामा किया है.
दर्ज होगी एफआईआर-कलेक्टर
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि, किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पूरे जिले में यूरिया का सही तरीके से वितरण हो रहा है. गुरुवार को राजनीतिक लाभ लेने के लिए विधायक मनोज चावला ने 21 बोरी यूरिया लूटवा दी. इस मामले में गोदाम पर मौजूद अधिकारी की ओर से शिकायत आई है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि सर्वर डाउन होने की वजह से यूरिया वितरण में थोड़ी सी देरी जरूर हो रही थी लेकिन सभी को नियम अनुसार यूरिया उपलब्ध कराई जा रही थी. विधायक के मौके पर पहुंचने से व्यवस्था गड़बड़ा गई.
SDM को हटाने का आदेश पलटा
इस घटनाक्रम को लेकर आलोट एसडीएम मनीषा वास्कले को हटाने के निर्देश जारी हो रहे थे. कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने इस आदेश को फिर से पलट दिया. बताया जाता है कि एसडीएम उस समय घटनास्थल पर मौजूद थीं. इसके बावजूद विधायक मनोज चावला ने उनकी बात नहीं मानी और गोदाम का शटर ऊंचा कर दिया. कलेक्टर ने बताया कि जो लोग यूरिया की बोरी लूट कर ले गए हैं, उनकी शिनाख्त की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)