Ratlam: चर्च में आदिवासियों की चल रही थी प्रार्थना, अचानक पहुंच गये VHP कार्यकर्ता, जानें फिर क्या हुआ?
MP News: पुलिस ने बताया कि हिंदूवादी संगठनों की तरफ से सूचना प्राप्त हुई थी की गांव अमलीपाड़ा में चर्च बनाकर आदिवासी लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
MP News: रतलाम में हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण के शक पर हंगामा खड़ा कर दिया. हिंदूवादी नेताओं ने आरोप लगाया कि दीनदयाल थाना क्षेत्र के गांव आमलीपाड़ा में धर्मांतरण का खेल चल रहा है. चर्च में करीब 150 आदिवासी महिला और पुरुष प्रार्थना के लिए जुटे थे. हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने मौके पर पहुंचकर बवाल कर दिया. हंगामे की वजह से चर्च में अफरा तफरा की स्थिति बन गयी. हिंदूवादी नेताओं ने पुलिस को मौके पर बुला लिया.
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री गौरव शर्मा ने आरोप लगाया कि आदिवासियों को बहला फुसलाकर ईसाई धर्म का प्रसार किया जा रहा है. आदिवासियों को बीमारी ठीक करने के नाम पर चर्च में बुलाया जाता है. चर्च में पहुंचने के बाद भोले भाले आदिवासियों का धर्म परिवर्तन कराया जाता है. हिंदू संगठनों के आरोपों को प्रार्थना करने पहुंची आदिवासी महिला ने बेबुनियाद बताया. उसने कहा कि चर्च में आदिवासी समाज के लोग मर्जी से आते हैं. चर्च में पहुंचने के बाद प्रार्थना नहीं करना पड़ता है. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग पर अड़े थे.
धर्मांतरण का आरोप लगाकर हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा
उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के खेल को बंद किया जाना चाहिए. भोले भाले आदिवासियों का धर्म परिवर्तन कराया जाता है. पुलिस धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतिया ने बताया कि हिंदू संगठनों की तरफ से सूचना प्राप्त हुई थी की गांव अमलीपाड़ा में चर्च बनाकर आदिवासी लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले को संज्ञान में लिया है. हिंदूवादी संगठनों के आरोपों की जांच की जा रही है. जांच में सामने आये तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री रामनिवास रावत से ठगी की कोशिश करने वाला गिरफ्तार, आरोपी यूपी डॉयल 100 में रह चुका है ड्राइवर